आप रहें सावधान, बहुरूपिये के भेष में घूम रहे लूटेरे, दो गिरफ्तार
नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से 32000/- रुपये हड़पने वाले दो बहरूपिया गिरफ्तार
सुश्री दीपिका सांगवान पुत्री राजेंद्र सांगवान निवासी गांव मनका बास, थाना चरखी दादरी, जिला चरखी दादरी , हरियाणा हाल निवासी फ्लैट देव हाइट्स ,शाहबेरी ,थाना बिशरख, गौतम बुद्ध नगर ने थाना एक्सप्रेस वे उपस्थित आकर तहरीरी सूचना दी कि मैं ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टर क्लिनिक, तपस्या बिल्डिंग, सेक्टर 126, नोएडा में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर काम करती हूँ।
दिनांक 21 अक्टूबर, 2019 को सुबह समय करीब 11:00 बजे मैं सेक्टर 126 स्थित अपने ऑफिस आ रही थी । तपस्या बिल्डिंग के पास मुझे दो बाबा टाइप के आदमी मिले । उन्होंने मुझसे खाना खाने के लिए 10 रुपये मांगे । जब मैंने उन्हें पैसे देने के लिए पर्स खोला तो उन्होंने मेरे पास पर्स में कैश देख लिया । दोनों आदमियों ने मुझे नशील वस्तु मिला हुआ प्रसाद खाने को दिया जो मैंने खा लिया ।
दोनों आदमियों ने कहा कि आपके पास जो भी पैसा है वह हमें दे दो । हम उस पैसे पर काली माता की भभूत लगा देंगे । इससे आपको जिंदगी में कभी रुपये-पैसे की कमी नहीं होगी । उनका दिया हुआ नशीला प्रसाद खाकर मेरी सोचने समझने की शक्ति जड़ हो गई । नशीले प्रसाद के प्रभाव में मैंने उन्हें माता रानी की भभूत लगाने के लिए अपने पर्स में रखें 32000/- रूपए दे दिए ।
मेरे 32000/- रुपये लेकर दोनों आदमी वहां से चले गए। नशीली और जाडिमाकारी वस्तु मिले प्रसाद के प्रभाव के कारण मैं उनका विरोध भी नहीं कर सकी।
आज दिनांक 6 जनवरी,2020 को मैं अपने ऑफिस में काम करने वाले साथियों श्याम गौतम निवासी शाहबेरी, जिला गौतम बुद्ध नगर , आरिफ सैफी निवासी शहीद नगर, गाजियाबाद , मोहित नागवानी निवासी गुड़मंडी ,दिल्ली के साथ हाजीपुर मार्केट, सेक्टर 104 , नोएडा में खरीदारी करने गई थी।
हाजीपुर मार्केट, सेक्टर 104 , नोएडा में समय करीब 14.00 बजे मुझे वह दोनों आदमी दिखाई दिए जिनके द्वारा मुझे नशीला वस्तु मिला प्रसाद खिलाकर मेरे 32000/- रुपये ले लिए थे ।
अपने साथियों की मदद से मैंने इन दोनों आदमियों को पकड़
लिया । पूछने पर इन दोनों आदमियों ने अपने नाम वीरनाथ सपेरा पुत्र गामीनाथ निवासी सपेरा बस्ती झुग्गी, थाने के पीछे, थाना गाजीपुर, दिल्ली तथा पीलूनाथ सपेरा पुत्र शशिनाथ सपेरा बस्ती झुग्गी, थाने के पीछे थाना गाजीपुर, दिल्ली बताया ।
अपने साथियों की मदद से इन दोनों को पकड़ कर कर थाने लाई हूं । मेरा मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें ।
वादिनी दीपिका सांगवान की तहरीर पर धारा 328/406 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
प्रभारी निरीक्षक
थाना एक्सप्रेस वे
जनपद गौतम बुद्ध नगर।