नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 से दुष्प्रचार का शिकार न खुद हों, न किसी और को होने दें : धीरेन्द्र सिंह
नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 से दुष्प्रचार का शिकार न खुद हों, न किसी और को होने दें , उपरोक्त शब्द जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आज दिनांक 06 जनवरी 2019 को गांव मुढरह, कलूपुरा व जौनचाना में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर चलाए जा रहे ’जनसंवाद कार्यक्रम’ के अन्तर्गत उपस्थित ग्रामीणों के मध्य कहे और नागरिकता संशोधन अधिनियम के विषय में लोगों को जानकारी भी दी।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उक्त ग्रामों में ग्रामीणों की समस्याओं को जाना और गांव मुढरह, कलूपुरा व जौनचाना में लगभग 01 करोड 31 लाख रूपये की धनराशि के विकास कार्यों का भी शुभारम्भ किया।
गांव कलूपुरा में 01 करोड 25 लाख रूपये की धनराशि से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या का समाधान नाले की आधारशिला रखते हुये पूरी हुई।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’नागरिकता संशोधन अधिनियम पर विपक्ष कोई अन्य मुददा न होने की वजह से केन्द्र सरकार द्वारा देशहित में किये जा रहे कार्यों से जनता का ध्यान बटाना चाह रहा है।’’
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्री सुशील शर्मा, सुनील कुमार, जयप्रकाश सिंह प्रधान जी, विपिन कुमार, दीपक सिंह, नरेश त्यागी, नरेश शर्मा, आदित्य शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।