बिजली करेंट के झटके ने ली जान
जेवर । मंगलवार की देर शाम गांव मोहबलीपुर मे अपने मकान पर कुलर का तार बिजली के बोर्ड मे लगाते समय एक शख्स को बिजली ने पकड़ लिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गये जिनको गंभीर अवस्था मे जेवर के निजी अस्पताल मे लाया गया जहां चिकित्सको ने उनको मृत घोषित कर दिया ।
गांव मोहबलीपुर निवासी बसंता (65) मंगलवार की देर शाम अपने मकान पर बिजली के बोर्ड मे कुलर के तार लगा रहे थे तभी उनको बिजली ने पकड़ लिया।
जैसे ही मामले की भनक बसंता के परिजनो को लगी तो परिजनो मे चीख-पुकार मच गई जिनको गंभीर अवस्था मे परिजनो व ग्रामीण की मदद से जेवर के निजी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सको ने वृद्ध बसंता को मृत घोषित कर दिया
परिजनो ने बिना कानूनी कार्रवाई करे बगैर उनका अंतिम संस्कार कर दिया ।