2.4 डिग्री सेल्सियस की ठंड में “स्कूल यूनिफॉर्म” पाकर खिले उठे बच्चों के चेहरे…
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ज़िऑन सोसायटी द्वारा रविवार को जिले के “सत्य हरि स्कूल” में बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस स्कूल में ज्यादातर वो बच्चे पढ़ते हैं जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं ।”साया ज़िऑन सेवा मंच” की तरफ से तकरीबन 45 बच्चों को स्कूल यूनिफार्म वितरित की गईं । नई स्कूल यूनिफार्म पाकर बच्चों के चहरे चहक उठे ।
बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत कविताएं, देश भक्ति गीत, स्वच्छ भारत अभियान आदि पर संदेश भी दिए।
संस्थापक रमनीश तांगरी ने कहा कि बच्चे हमारी अमूल्य धरोहर हैं और शिक्षक-शिक्षिका भाग्य निर्माता । उन्होंने कहा कि लोगों की मदद औऱ शिक्षकों के प्रयास से स्कूल के हालात अब पहले से बेहतर हो रहे हैं* ।
इस मौके पर साया ज़िऑन सेवा मंच की तरफ से राजीव रेलन, राजेंद्र, धर्मेंद्र भाटिया, अमित, आदर्श, रिषी, आऱ एस बिष्ठ मौजूद रहे ।