ज्ञानेंद्र सिंह आर्य बने आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के नए महामंत्री
ग्रेटर नोएडा:उत्तर प्रदेश आर्य समाज के महामंत्री स्वामी धर्मेश्वरानंद सरस्वती जी के देहांत के बाद रिक्त हुए मंत्री पद के लिए 16 दिसंबर 2019 को लखनऊ स्थित 5-मीराबाई मार्ग,कार्यालय पर पूरे उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के आर्य समाज प्रतिनिधियों के द्वारा पुनः चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई जिसमें जिला आर्य प्रतिनिधि सभा ग़ाज़ियाबाद के मौजूद व पिछले 2 कार्यकाल से निर्विरोध प्रधान रहे मास्टर ज्ञानेंद्र सिंह आर्य को सर्वसम्मति से “आर्य प्रतिनिधि सभा” लखनऊ ,उत्तर प्रदेश का महामंत्री नियुक्त किया गया है!
आज ग्रेटर नोएडा आर्य समाज व जिला गौतम बुद्ध नगर के आर्य प्रतिनिधि सभा के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया व पश्चिमी उत्तर प्रदेश टीम को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने पर उत्तर प्रदेश आर्य समाज का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ,इस मौके पर नवनियुक्त महामंत्री ज्ञानेंद्र सिंह आर्य ने कहा कि उनका प्रथम लक्ष्य सत्य सनातन वैदिक धर्म के आधार “यज्ञ-पद्धति” को घर-घर तक पहुंचाना है व उसके द्वारा वातावरण के प्रदूषण के साथ-साथ चारित्रिक प्रदूषण को समाप्त करना है, इस कड़ी में पूरे उत्तर प्रदेश में विभिन्न आर्य समाजों के तत्वाधान में चारों वेदों के यज्ञ कराए जाएंगे जिसकी कड़ी में अभी अगले 3 दिन तक ग्रेटर नोएडा में एक वेद का यज्ञ किया जा रहा है !
उत्तर प्रदेश के दूसरे संगठन राज्यार्य सभा के अध्यक्ष वीरेश भाटी जी ने भी इस मौके पर देश के नाम संदेश ज्ञापित करते हुए कहा कि भारत सरकार के द्वारा पारित नागरिकता संशोधन विधेयक पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद किसी भी तरह का दंगे या उपद्रव करना पूरी तरह से गलत है और संविधान के विपरीत है किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन को अहिंसात्मक व शांतिपूर्ण रूप से ही किया जाना ठीक है, इस मौके पर ग्रेटर नोएडा आर्य समाज से विजेंद्र सिंह आर्य, कमल आर्य, चमन शास्त्री, देवेंद्र आर्य, सतेंद्र नागर व अमित भाटी आदि उपस्थित रहे !