जेल में बंदियों ने दिखाया दमखम , खेली शतरंज
ग्रेटर नोएडा: जिला कारागार लुक्सर में शीतकालीन अवकाश के अवसर पर बंदियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने दीप प्रजवाल्लित कर किया। वहीं महिला अहाते में बच्चों और महिलाओं के खेलकूद सप्ताह का शुभारम्भ तनु उपाध्याय सीओ – 1 ग्रेटर नोएडा द्वारा किया गया. इस मौके पर कारापाल सत्यप्रकाश, उपकारापाल प्रदीप कुमार , श्रीचंद शर्मा , आनंद कुमार जयसवाल आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.
यह प्रतियोगिता 1 सप्ताह तक लगातार जारी रहेगी। बंदियों के लिए इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, दौड़, शतरंज, रस्सी कूद, कैरम खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में जीते हुए बंदियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
.