सेक्टर डेल्टा टू में ठप्प सीवर और ड्रेन सिस्टम से रेजिडेंट हताश
सेक्टर डेल्टा टू में सीवर और ड्रेन सिस्टम के हालात बहुत खराब है आए दिन सेक्टर के छह ब्लॉक की कोई न कोई लाइन बंद एवं जाम पड़ी रहती है जिसको काफी शिकायत एवं परेशानी के बाद कामचलाउ साफ कर दिया जाता है एवं मुख्य परेशानी ज्यो की त्यों रहती है जिसकी वजह से सेक्टर के सड़के भी काफी जगह से टूट चुकी है सड़कों में गड्ढे हो चुके हैं जिससे आए दिन कोई न कोई दुर्घटनाएं गड्ढों की वजह से होती रहती है जिसका पूरा श्रेय यहां तैनात प्राधिकरण के कर्मचारियों को जाता है क्योंकि हर समस्या के समाधान के लिए ठेकेदार एवं उसकी लेबर और लेबर के ऊपर भी एक सुपरवाइजर नियुक्त होता है और इन सभी को भी सुपरवाइज करने के लिए एक प्राधिकरण का सुपरवाइजर सेक्टरों में तैनात है और इसके बाद इनके विभिन्न संबंधित अधिकारी ,जिसके बावजूद भी सिर्फ एक शिकायत को दूर करने के लिए रेजिडेंट्स के नाको तले चने चब जाते है क्योंकि किसी भी विभाग के किसी कर्मचारी की स्वय कोई जिम्मेदरी नहीं है ,सुपरवाइजर का काम आधे से ज्यादा तो इनका आर.डब्लयू.ए कर रही है एवं पूर्ण सहयोग भी इनको दे रही है परन्तु फिर भी लोगो की इतनी बड़ी फौज नियमित सफाई करके सेक्टर कि पूरी सीवर लाइन सुचारू करने असक्षम है ।
मेरा संबंधित अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी जी से विनम्र अनुरोध है इनको नियमित सफाई करने के लिए आदेशित कर सेक्टर कि सभी ड्रेन एवं सीवर लाइन कि जांच कराई जाए ।
आलोक नागर
महासचिव
आर डब्लू ए डेल्टा टू