दुनियाभर में देखा गया साल का अंतिम सूर्य ग्रहण “‘रिंग ऑफ फायर” , पीएम मोदी ने साझा की तस्वीर
साल का तीसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2019) आज (26 दिसंबर) दुनियाभर में देखा गया. कुल साढ़े 3 घंटे तक रहे इस ग्रहण की शुरुआत भारत में सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर हुई. 10:57 बजे जाकर ग्रहण खत्म हुआ.
इस सूर्यग्रहण का भारत समेत नेपाल, चीन, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों पर असर दिखाई देगा. बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) स्थित श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र के खगोलविद विश्वनाथ गुप्ता की मानें तो भारत में सबसे ज्यादा असर केरल (Kerala) समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में यह दिखाई दिया. वहीं, दिल्ली में बादल और कोहरे के कारण सूर्य ग्रहण नहीं देखा जा सका .
हालाँकि यह पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं था. इस बार चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाएगी. इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्सा प्रकाशित रहेगा. साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है. इससे पहले इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्य ग्रहण लगा था.