हरियाली तीज मेहंदी प्रतियोगिता में शहजीन सैफी, प्राची, निशा, शबनम और जीनत रही प्रथम
बिलासपुर। हरियाली तीज के अवसर पर बिलासपुर के एसडी कन्या इंटर कॉलेज में आज स्कूल की छात्राओं की मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 200 छात्राओं ने भाग लिया .
इसमें 12वीं कक्षा की छात्रा शहजीन सैफी ,प्राची, निशा, शबनम, जीनत प्रथम रही इस बारे में प्रधानाचार्य ममता शर्मा ने बताया इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में बारहवीं कक्षा की शाहजीन सैफी के अलावा विभिन्न कक्षाओं में दसवीं क्लास की छात्रा प्राची ग्यारहवीं क्लास की छात्रा शबनम और नवी क्लास की छात्रा जीनत प्रथम स्थान पर रहे इसके अलावा ग्यारहवीं क्लास की सीरीन नाजिया 12वीं क्लास की काजल दसवीं क्लास की मोनिका द्वितीय स्थान पर रही इनके अलावा विभिन्न कक्षाओं में मोनिका, श्वेता, शहला, अमृता, गुड़िया तीसरे स्थान पर रही इस मौके पर प्रतीक्षा शर्मा, प्रीति ,कुसुम, कनक शर्मा, अजय अनीता, रिहाना ब्रहमवती अध्यापिकाएं भी मौजूद रही।