एक लाख के ईनामी ने कोर्ट में किया सरेंडर
ग्रेटर नोएडा : आज जोगेन्द्र उर्फ जुगला ने सूरजपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया . बता दें जुगला कुख्यात अमित कसाना और रणदीप गैंग का शार्प शूटर है।
*प्रेस विज्ञप्ति* – दिनांक 18.12.2019 को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ, जोन मेरठ द्वारा अभियुक्त जोगेन्द्र उर्फ जुगला पुत्र अजीपाल नि0 घंघोला थाना साईट 5 गौतमबुद्धनगर पर थाना दादरी के अभियोग में घोषित पुरस्कार की राशि को बढाकर एक लाख रूपये कर दिया गया था। उसके बाद पुलिस की निरन्तर दबिशे एवं बढते दबाव के परिणामस्वरूप दिनांक 23.12.2019 को माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ जनपद गौतमबुद्धनगर मे मु0अ0सं0 184/2013 147/148/149/307/452/302 भादवि मे जारी बिना जमानती वारण्ट के विरूद्ध आत्मसमर्पण किया है । उल्लेखनीय है कि अभियुक्त थाना दादरी के दो अन्य अभियोगो मे भी वांछित चल रहा था। अभियुक्त जोगेन्द्र उर्फ जुगला के विरुद्ध विधिक/न्यायिक कार्यवाही की जा रही है।
*मीडिया सेल*
*गौतम बुद्ध नगर पुलिस*