सदी के युगपुरुष हैं अटल जी : अनु पंडित
ग्रेटर नोएडा : अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मोत्सव दादरी विधानसभा के बिसरख मंडल में मनाया गया जिसमें दादरी विधायक तेजपाल नागर जी , जिलाध्यक्ष विजय भाटी ,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्षअन्नू पंडित ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सारिका शर्मा ने केक काटकर अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मोत्सव मनाया और . उन्हें याद किया दादरी विधायक तेजपाल नागर ने अटल बिहारी वाजपेई को युगपुरुष बताया. वही अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए अनु पंडित ने उन्हें इस सदी का महानायक करोड़ों युवाओं के प्रेरणा सोत्र बताया और आज के युवाओं को अटल जी के मार्गदर्शन पर चलने की प्रेरणा दी. वही कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ता संदीप गोयल , राजू पंडित जलपुरा, नरेश भारद्वाज, सम्मी चौधरी, कृष्णा गुप्ता एवं भाजपा के सभी पदाधिकारी अटल जी को याद करते हुए उनको नमन किया।