जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित ग्रामों के किसानों को मिलेंगी सभी सहूलियतें : धीरेन्द्र सिंह
ग्रेटर नोएडा : जमीनों की सहमति देते समय किये गये वायदे सरकार को याद हैं,
देश के विकास में योगदान देने वाले किसानों व उनके परिवारों की सुविधा पर दिया जायेगा विशेष ध्यान उपरोक्त शब्द जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आज नियाल कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरूणवीर सिंह के साथ जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित ग्रामों के किसानों की समस्याओं को लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में आयोजित एक बैठक में कहे और उनके मन में उत्पन्न भ्रांतियों को दूर किया गया। ज्ञात रहे कि जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित ग्रामों के किसानों की कुछ शंकाएं थी, जिनका समाधान जेवर एयरपोर्ट से सम्बन्धित कंपनी नियाल व विस्थापन व पुनर्स्थापन के कार्यों को देख रहे अधिकारियों की सामूहिक बैठक में ही हो सकता था, जिसे देखते हुए इस बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विस्थापन व पुनर्स्थापन का कार्य देख रहे अभय सिंह व शैलेन्द्र भाटिया आदि अधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किसानों से कहा कि “जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के लिए विशेष कार्ड बनाया जायेगा तथा विस्थापित किसानों का पूरा ख्याल रखा जायेगा। किसानों को विस्थापन व पुनर्स्थापन नीति को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे, इसके लिए पूरा प्रयास किया जायेगा।”
नियाल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरूणवीर सिंह ने प्रभावित किसानों को पूर्ण आश्वस्त करते हुए कहा कि “विस्थापन व पुनर्स्थापन नीति में कोई व्यवहारिक दिक्कत आने पर उसे दूर किया जायेगा।”
बैठक में जेवर विधायक के साथ हंसराज सिंह, हरवेन्द्र सिंह, संजय सिंह, जफरूदीन खांन, अहमद खांन, शाहरूदीन, डा0 इब्राहिम खांन, उमर मौहम्मद प्रधान, हसीन खान, मौहम्मद रमजान खान, शान मौहम्मद खान, विजय सिंह प्रधान जी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।