स्केटिंग पर डांस कर ग्रेनो के स्केटर्स ने टॉप 30 में बनाई जगह
ग्रेटर नोएडा : डांस मास्टर इंडिया चैप्टर 3 रियलिटी टीवी शो के लिए शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स ग्रेटर नोएडा के स्केटिंग के खिलाड़ी स्केटिंग पर डांस कर के अपनी टॉप 30 में जगह बनाई .
कोच चरण सिंह ने बताया कि रियान इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में डांस मास्टर इंडिया चैप्टर 3 रियलिटी टीवी शो के लिए ऑडिशन हुए थे जिस में 250 से 300 डांसरों ने ऑडिशन दिया पर इनमें से 30 डांसरों को स्टूडियो राउंड के लिए सिलेक्ट किया गया जिसमे से स्केटिंग पर डांस कर के अपनी टॉप 30 में जगह बनाई . जजमेन्ट में Amit Singh fame of Dance India Dance , Boogie Woogie, Bollywood ABCD movie काम कर चुके और नेशनल एंड इंटरनेशनल इंडो नेपाल मेडलिस्ट सपना यादव और नेशनल एंड इंटरनेशनल इंडो नेपाल मेडलिस्ट अंजू पूंडरी भी मौजूद रही.
अब इन सब बच्चो का स्टूडियो राउंड मई में ग्वालियर में होगा और ये एक टीवी शो मनोरंजन चैनल पर आयगा इस डांस में बिरोड़ी गांव के चरण सिंह और दनकौर के विक्की और ग्रुप में बच्चो का चयन हुआ है अब वो और उन का ग्रुप स्केटिंग पर डांस कर के इंडिया वालो का दिल जीतेंगे ऑडिशन में दिल्ली गाजियाबाद और नोएडा के डांसर भी आये यह ऑडिशन सुबह 10:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक चला.
स्टिंकेटिंग डांस ग्रुप छात्र एंड छात्राएं नाम :
चरण सिंह कोच बिरौंडी गाँव
विक्की दनकौर
कृष्णा
कोमल
काजल
प्रिंस
वासु
शेरील
उदिति
हर्षित
आलिया
शाश्वत
ये सभी ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी हैं .