किसान कामगार मोर्चा ने उठाया VIVO कर्मचारियों और किसानों का मुद्दा, डीएम को सौंपा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा : किसान कामगार मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल 7 सूत्रीय माँगो को लेकर जिलाधिकारी को सौपा । इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल तालान ने बताया कि 7 सूत्रीय माँग इस प्रकार है।
(1)जिसमे जेवर ब्लाक के गांवों में पुरानी बनी आबादियों में आज भी आबादी दर्ज नही है। लेकिन तहसील के कागजों में आज भी फसल दर्शायी जा रही है ।( 2) वीवो कम्पनी में मजदूरों का वेतन समय पर ना देने के खिलाफ हुए कम्पनी में झगड़े की जांच की जाये तथा मजदूरों का वेतन तुरन्त दिया जाए। और मजदूरों को तुरन्त वापिस लिया जाए । (3) किसानों को बिजली टुकड़ों में ना देकर 18 घण्टें निरन्तर दी जाए।(4) जेवर में आये दिन लगने वाले जाम का जल्द निस्तारण किया जाए ।(5) आबादियों से होकर जो 11 हजार की बिजली की लाइन की जगह केबिल की व्यवस्था की जाए । (6) ग्रेटर नोएडा से जेवर तक सर्विस रोड का निर्माण किया जाए । (7) अविवादित बेनमों के दाखिल खारिज समय से किए जाए । आदि माँगो को लेकर ज्ञापन सौपा ।
इस दौरान ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष सतीश कनारसी ने कहा कि वीवो कम्पनी में चल रहे कर्मचारियों के वेतन के विवाद का जल्द ही समाधान किया जाए और उन्हें कम्पनी द्वारा वापिस काम पर लिया जाए। मजदूरों के अधिकारों का हनन नही होने दिया जाएगा । प्रतिनिधिमंडल में जि. अध्यक्ष अमरपाल मास्टर,रा.सचिव हरकेश चौहान,ग्रेटर नोएडा उपाध्यक्ष मनीष नागर,ब्लाक संयोजक दनकौर गुड्डू प्रधान,राज खटाना, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य नीरज नागर,राजेन्द्र भाटी, गिरिराज सिंह,चन्द्र पहलवान,हरि बाबा,मुकेश गौड़,तेजवीर भगतजी चौरोली आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। — रिपोर्ट : शफी मोहम्मद सैफी