ग्रेनो प्राधिकरण के खिलाफ अखिल भारतीय किसान सभा का आन्दोलन, माकपा नेता वृंदा करात होंगी शामिल
ग्रेटर नोएडा: अखिल भारतीय किसान सभा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गांव बिसरख में रंगीलाल जी के यहां मीटिंग की। मीटिंग में सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे पंचायत की अध्यक्षता रंगीलाल ढहभाटी ने की पंचायत में वीर सिंह नागर संयोजक किसान सभा, वीर सिंह इंजीनियर, सह संयोजक किसान सभा हरेंद्र खारी, महासचिव किसान सभा, प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा किसान सभा ने अपने विचार रखे बिसरख गांव से जितेंद्र भाटी, नितिन भाटी ने अपने विचार रखे।
अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर इकाई पिछले 1 महीने से 23 दिसंबर के आंदोलन के लिए गांवों में व्यापक प्रचार प्रसार कर रही है किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रुपेश वर्मा ने पंचायत में बोलते हुए कहा बीजेपी सरकार आने के बाद प्राधिकरण ने किसानों का एक भी काम नहीं किया है किसानों की लीज बैक के 2,000 से अधिक प्रकरण लंबित पड़े हैं पुश्तैनी किसानों की आबादी की लीजबैक के प्रस्तावों की जांच के नाम पर लीज बैक की कार्यवाही रोक रखी है जबकि शासन ने जांच कमेटी का गठन गैर पुश्तैनी किसानों द्वारा लीजबैक नीति का नाजायज लाभ उठाने के संबंध में किया है.
इसी प्रकार प्राधिकरण ने अपनी जरूरत के हिसाब से किसानों की पुश्तैनी आबादियों की शिफ्टिंग की मंजूरी दी थी शिफ्टिंग की नीति प्राधिकरण में पहले से मौजूद है कतिपय प्रकरणों में प्राधिकरण अपनी जरूरत के हिसाब से जमीनों की शिफ्टिंग करता रहा है परंतु शिफ्टिंग नीति के नाम पर किसानों की लीज बैक की कार्रवाई रोक दी गई है पिछले 1 वर्ष से अधिकारी शिफ्टिंग की नीति के आने का आश्वासन देते रहे हैं अभी 18 दिसंबर को किसानों के आंदोलन के उपरांत 20 दिसंबर को हुई वार्ता में अधिकारियों ने फिर से वही पुराने आश्वासन देकर किसानों को टरका दिया है 10% आबादी प्लाट का मसला माननीय हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट द्वारा गैर याचिकाकर्ता किसानों के संबंध में प्राधिकरण के विवेक पर छोड़ दिया गया था.