GPL 4 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए चार मैच , पढ़ें पूरी खबर

ग्रेटर नोएडा : आज जीपीएल ग्रामीण गौतम बुध नगर कप में 4 मुकाबले खेले गए जिसमें 1 सेकंड राउंड और 3 थर्ड राउंड के मुकाबले खेले गए.

सेकंड राउंड के मुकाबले में रोजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए रोजा की ओर से अभी 43 गेंद चीन चौक के 3 छक्के 52 रन गोलू 24 बॉल 3 चौके 3 छक्के 42 रन बढ़पुरा की तरफ से गेंदबाजी में सुखकी चारों वर 16 रन 4 विकेट चेतन शर्मा और शत्रु को दो-दो सफलता मिली जवाब में बढ़पुरा की टीम 20 ओवर में 133 रन ही बना सकी 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा बढ़पुरा की तरफ से लोकेश 36 विनय 26 नकुल 22 रन बनाए फिरोजा की गेंदबाजी में गौरव को जानू को दो-दो सफलता मिली सुमित को एक सफलता मैन ऑफ द मैच गोलू बेस्ट फील्डर मोहित हाईएस्ट 6 अभी फेयरप्ले ऑफ द मैच सुखी को चुना गया थर्ड राउंड के मुकाबले में सिरसा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 152 रन बनाए सिरसा की तरफ से तनीश राठी 23 बॉल 5 चौके छक्के 45 रन विकास 22 बॉल 8 चौके 36 रन ललित भाटी दो चौके एक छक्का 20 चौटाला क्लब की गेंदबाजी में सचिन 3.5 ओवर 26 रन 4 विकेट सत्येंद्र 3 ओवर 21 रन 3 विकेट जवाब में चौटाला क्लब की टीम 20 ओवर में 127 रन ही बना सकी 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा चौटाला क्लब की तरफ से अमित 28 विशाल 23 सुमित 15 रन बनाए सिरसा की गेंदबाजी में मनीष 4 ओवर 18 रन 3 विकेट विकास भाटी 4 ओवर 21 रन दो विकेट मैन ऑफ द मैच विकास भाटी बेस्ट फील्डर विकास हाईएस्ट सिक्स तनिश राठी फेयरप्ले ऑफ द मैच सचिन को चुना गया वही थर्ड राउंड के दूसरे मुकाबले में पाली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया घिटोरनी ने 14.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 55 रन बनाए घिटोरनी की ओर से प्रदीप लोहिया 17 संजय 11 और सिद्धांत लोहिया 6 रन बनाए पाली की गेंदबाजी में विकास 4 ओवर 10 रन 4 विकेट नीरज 3 और 6 रन दो विकेट जवाब में पानी की टीम ने 13.1 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर 5 विकेट से जीत दर्ज की पाली की तरफ से नीरज 15 बॉल 3 चौका 1 छक्का 23 रन संजय 15 विकास 14 रन बनाए बिटोनी की गेंदबाजी में रवीश 4 ओवर 1 रन एक विकेट अंजीर 1 ओवर 1 रन एक विकेट राजकुमार 4 और 13 रन एक विकेट मैन ऑफ द मैच नीरज भाटी फेयरप्ले ऑफ द मैच रवीश बेस्ट फील्डर जसवीर लोहिया हाईएस्ट 6 संजय को चुना गया थर्ड राउंड का तीसरा मुकाबला लडपुरा व डाढा के बीच खेला गया लडपुरा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया डाढा में सूरज भाटी 34 बॉल 400 का 1 छक्का 41 रन रितेश 14 मिथुन 9 रन बना लडपुरा की गेंदबाजी में अरुण 4 और 19 रन 3 विकेट सचिन भाटी 4 और 22 रन 3 विकेट धर्मेंद्र 2 विकेट जवाब में लड़ पुरा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11.4 ओवर में 5 विकेट से जीत दर्ज की लडपुरा कीऔर से विवेक भाटी 32 बॉल 2 चौका 4 छक्के 44 रन सचिन भाटी 17 बॉल 2 चौके 3 छक्के 29 रन डाढा की गेंदबाजी में सुमित व मुकेश को दो-दो सफलता मिली मैन ऑफ द मैच सचिन भाटी फेयरप्ले ऑफ द मैच सूरज भाटी बेस्ट फील्डर धर्मेंद्र हाईएस्ट सिक्स विवेक भाटी को चुना गया एडवोकेट रविंद्र भाटी जी के चेयरमैन ने बताया अपने दूसरे राउंड जीतकर तीसरे राउंड में पहुंचने वाली टीमें इस प्रकार हैं जलालपुर घिटोरनी रोजा चौटाला क्लब इलाहाबास नंगला लाडपुरा चिटहड़ा डाढा पाली सादोपुर इस अवसर पर प्रेमवीर नागार भगत जी महाराज सिंह नागर महकार प्रधान भोपाल नगर बिंदर नागर देवेंद्र मुखिया सुरेंद्र ठेकेदार सतेंद्र नागर और पप्पू एस शंकर अमित सिसोदिया विपिन नागर राकेश गुरुजी बाबू हिंदुस्तानी दयाराम अंकुर जगपाल नागर विशाल भाटी कपिल नागर योगेश नागर आशु अमित अनीश खान सतीश नागर आदि सैकड़ों सम्मानित साथियों उपस्थित रहे.

यह भी देखे:-

जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
भारत-पाक मैच: हम देश के फैसले के साथ -कोहली
नॉर्थ जोन रोल बॉल चैंपियनशिप: ग्रेटर नोएडा के 4 खिलाड़ी उत्तर प्रदेश टीम में चयनित
अपना जनहित समिति खिलाड़ियों का करेगी सम्मान
ग्रेटर नोएडा :ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी के द्वारा 2 दिवसीय बेल्ट टेस्ट का आयोजन
पॉन्टी चढ्ढा फाउंडेशन ने पीसीएफ कॉर्पोरेट क्रिकेट कप सीज़न 6 की ट्रॉफी का अनावरण किया
प्रथम ग्रेनो मोटिवेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन
सेंट जॉसेफ स्कूल में ए.एस.आई.एस.सी जोनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज़
मोटोजीपी™️ भारत का पार्टनर बनेगा सनबर्न; मोटोजीपी™️ भारत सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल का पहला संस्करण लॉन...
नोएडा एक्सटेंशन स्थित सेंचुरियन क्रिकेट ग्राउंड में चैलेंजर्स कप 2021 का हुआ समापन
कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन, पाकिस्तान के खिलाफ किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
India vs Pakistan : भारत ने वनडे विश्व कप में पाक के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की, 100% जीत का र...
तैयारी: 19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल का दूसरा चरण, होगी प्लेऑफ के लिए जंग
बैडमिंटन में रायन ग्रेटर नोएडा के बच्चों ने झटके 30 पदक
दिल्ली सीनियर महिला क्रिकेट की संभावित 30 खिलाड़ियों में हुआ प्रीति शर्मा का चयन
द्रोणाचार्य इंस्टिट्यूट में एकेटीयू जोनल स्पोर्ट्स के विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी,मेडल एवं प्रमाण...