GPL 4 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए चार मैच , पढ़ें पूरी खबर

ग्रेटर नोएडा : आज जीपीएल ग्रामीण गौतम बुध नगर कप में 4 मुकाबले खेले गए जिसमें 1 सेकंड राउंड और 3 थर्ड राउंड के मुकाबले खेले गए.

सेकंड राउंड के मुकाबले में रोजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए रोजा की ओर से अभी 43 गेंद चीन चौक के 3 छक्के 52 रन गोलू 24 बॉल 3 चौके 3 छक्के 42 रन बढ़पुरा की तरफ से गेंदबाजी में सुखकी चारों वर 16 रन 4 विकेट चेतन शर्मा और शत्रु को दो-दो सफलता मिली जवाब में बढ़पुरा की टीम 20 ओवर में 133 रन ही बना सकी 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा बढ़पुरा की तरफ से लोकेश 36 विनय 26 नकुल 22 रन बनाए फिरोजा की गेंदबाजी में गौरव को जानू को दो-दो सफलता मिली सुमित को एक सफलता मैन ऑफ द मैच गोलू बेस्ट फील्डर मोहित हाईएस्ट 6 अभी फेयरप्ले ऑफ द मैच सुखी को चुना गया थर्ड राउंड के मुकाबले में सिरसा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 152 रन बनाए सिरसा की तरफ से तनीश राठी 23 बॉल 5 चौके छक्के 45 रन विकास 22 बॉल 8 चौके 36 रन ललित भाटी दो चौके एक छक्का 20 चौटाला क्लब की गेंदबाजी में सचिन 3.5 ओवर 26 रन 4 विकेट सत्येंद्र 3 ओवर 21 रन 3 विकेट जवाब में चौटाला क्लब की टीम 20 ओवर में 127 रन ही बना सकी 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा चौटाला क्लब की तरफ से अमित 28 विशाल 23 सुमित 15 रन बनाए सिरसा की गेंदबाजी में मनीष 4 ओवर 18 रन 3 विकेट विकास भाटी 4 ओवर 21 रन दो विकेट मैन ऑफ द मैच विकास भाटी बेस्ट फील्डर विकास हाईएस्ट सिक्स तनिश राठी फेयरप्ले ऑफ द मैच सचिन को चुना गया वही थर्ड राउंड के दूसरे मुकाबले में पाली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया घिटोरनी ने 14.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 55 रन बनाए घिटोरनी की ओर से प्रदीप लोहिया 17 संजय 11 और सिद्धांत लोहिया 6 रन बनाए पाली की गेंदबाजी में विकास 4 ओवर 10 रन 4 विकेट नीरज 3 और 6 रन दो विकेट जवाब में पानी की टीम ने 13.1 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर 5 विकेट से जीत दर्ज की पाली की तरफ से नीरज 15 बॉल 3 चौका 1 छक्का 23 रन संजय 15 विकास 14 रन बनाए बिटोनी की गेंदबाजी में रवीश 4 ओवर 1 रन एक विकेट अंजीर 1 ओवर 1 रन एक विकेट राजकुमार 4 और 13 रन एक विकेट मैन ऑफ द मैच नीरज भाटी फेयरप्ले ऑफ द मैच रवीश बेस्ट फील्डर जसवीर लोहिया हाईएस्ट 6 संजय को चुना गया थर्ड राउंड का तीसरा मुकाबला लडपुरा व डाढा के बीच खेला गया लडपुरा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया डाढा में सूरज भाटी 34 बॉल 400 का 1 छक्का 41 रन रितेश 14 मिथुन 9 रन बना लडपुरा की गेंदबाजी में अरुण 4 और 19 रन 3 विकेट सचिन भाटी 4 और 22 रन 3 विकेट धर्मेंद्र 2 विकेट जवाब में लड़ पुरा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11.4 ओवर में 5 विकेट से जीत दर्ज की लडपुरा कीऔर से विवेक भाटी 32 बॉल 2 चौका 4 छक्के 44 रन सचिन भाटी 17 बॉल 2 चौके 3 छक्के 29 रन डाढा की गेंदबाजी में सुमित व मुकेश को दो-दो सफलता मिली मैन ऑफ द मैच सचिन भाटी फेयरप्ले ऑफ द मैच सूरज भाटी बेस्ट फील्डर धर्मेंद्र हाईएस्ट सिक्स विवेक भाटी को चुना गया एडवोकेट रविंद्र भाटी जी के चेयरमैन ने बताया अपने दूसरे राउंड जीतकर तीसरे राउंड में पहुंचने वाली टीमें इस प्रकार हैं जलालपुर घिटोरनी रोजा चौटाला क्लब इलाहाबास नंगला लाडपुरा चिटहड़ा डाढा पाली सादोपुर इस अवसर पर प्रेमवीर नागार भगत जी महाराज सिंह नागर महकार प्रधान भोपाल नगर बिंदर नागर देवेंद्र मुखिया सुरेंद्र ठेकेदार सतेंद्र नागर और पप्पू एस शंकर अमित सिसोदिया विपिन नागर राकेश गुरुजी बाबू हिंदुस्तानी दयाराम अंकुर जगपाल नागर विशाल भाटी कपिल नागर योगेश नागर आशु अमित अनीश खान सतीश नागर आदि सैकड़ों सम्मानित साथियों उपस्थित रहे.

यह भी देखे:-

भाजयुमो करेगी प्रदेश भर में कमल कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन
सेंट जॉसेफ स्कूल : राज्य स्तरीय बालीबाॅल प्रतियोगिता जीत कर आई टीम का हुआ सम्मान
बीआईसी तक पहुंचने के लिए आपकी यात्रा हुई और आसान: इंडियनऑयल ग्रांप्री ऑफ इंडिया के लिए फैंस को मिलने...
एस्टर ने जमाया द्वितीय अंगूरी देवी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्ज़ा
Wheel Chair Cricket: ग्रेनो पहुंची श्रीलंका टीम का स्वागत, कल से है मुकाबला, भारतीय टीम ने किया अभ्य...
CBSE FOOTBALL NATIONALS : एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेनो क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचा
ग्रेटर नोएडा : दादरी मे हुई दौड़ प्रतियोगिता, युवाओं मे दिखा जोश
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल: इंटर स्कूल फुटबॉल और बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
युवा खिलाडियों के लिए प्रेरणा श्रोत बना अतुल राघव, कड़ी मेहनत के बल पर बने अंतरष्ट्रीय तायक्वोंडो एथल...
Varanasi International Cricket Stadium: पूर्वांचल के पहले स्टेडियम में दिखेगी काशी की झलक, शिवमय होग...
लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज में फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन
दिल्ली से घर लौट रहे क्रिकेटर ऋषभ पंत का कार का हुआ एक्सीडेंट, हालत नाजुक
एडवांस फिजियोथेरेपी सेंटर ने किया पैरालंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित
"भविष्य " के बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में बिखेरा जलवा
विश्व भारती पब्लिक स्कूल : क्रिकेट में परचम लहराने वाले आदित्य चौधरी सम्मानित
जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ने डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2024 में जीते 20 पदक