गलगोटिया के छात्र ने अनुभव STUDENT बनाया “निर्भया सुरक्षा कवच, ऐसे करेगा महिलाओं की सुरक्षा, पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा: गलगोटिया काॅलिज ऑफ़ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी के ईईई विभाग के छात्र अनुभव ने एचओडी डाॅ0 अम्बिका पथी की प्रेरणा से देश की बेटियों की सुरक्षा के लिये एक इलैक्ट्रिक सुरक्षा कवच का निर्माण किया है जिसका नाम निर्भया कवच दिया गया है । कवच एक शू डिवाइस के रूप मे दिखाई देगा जो कि गाडी के चाबी स्वीच से ही ऑपरेट किया जा सकेगा। यह कवच ऑन करने पर शरीर के चारों तरफ 32 केवी0 का 2 सेमी. तक रेडियेशन (घेरा) बनाएगा। आपदा के वक्त अगर किसी भी छात्रा या वर्किंग महिला को कोई व्यक्ति छूता है। तो उसको करंट का झटका लगेगा। परन्तु डिवाईस को यूज करने वाली महिला को करंट से कोई हानि नहीं होगी। डिवाईस महिला के चलने से ही चार्ज भी होता रहेगा। सुरक्षा कवच का नाम निर्भया रखा गया हैं।