शारदा विश्विद्यालय में बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन, चांसलर पी.के . गुप्ता ने चयनित खिलाडियों को दी बधाई
ग्रेटर नोएडा : शारदा विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय सीनियर स्टेट बास्केटबॉल टूर्नामेंट के लिए गर्ल्स और बॉयज कैटिगरी में चल रहे बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया । जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से इस शिविर में गर्ल्स और बॉयज कैटिगरी से 18-18 चयनित खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे थे जिसमे से 12-12 खिलाड़ियों का चयन हुआ । शिविर में गर्ल्स और बॉयज कैटिगरी से 4-4 खिलाडी भारतीय बास्केटबॉल टीम का हिस्सा है ।
शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर प्रदीप कुमार गुप्ता ने सभी चयनित बास्केटबॉल खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा की उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बास्केटबॉल के पुरुष और महिला खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय कोचिंग और प्रशिक्षण के साथ-साथ खिलाड़ियों के जीवन कौशल पर निरंतर कार्य कर रही है और शारदा विश्वविद्यालय भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कैंप के लिए स्वागत करता है । उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे अपने-अपने खेल से देश और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करें।
उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल टीम के कोच अभिनव सिंह ने कहा की खिलाड़ियों को एक माह का प्रशिक्षण देकर उनके खेल को और निखारा गया है । उनके प्रदर्शन के आधार पर ही अंतिम टीम का चयन हुआ है, जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेगी। इस शिविर में खिलाड़ी को अनुशासित रहने और नियमित अभ्यास पर जोर दिया गया है।
शारदा विश्वविद्यालय के खेल विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने कहा की उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन खिलाड़ियों को विकसित करने और राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों की अगली युवा पीढ़ी को आकार देने में निरंतर मदद कर रही है और उत्तर प्रदेश में बास्केटबॉल खेल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है तो उन्हें तराशने की ।
बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय कोच प्रदीप तोमर ने कहा की हमारी दृष्टि में समग्र प्रचार और विकास के लिए बास्केटबॉल को एक मुख्यधारा का खेल बनाना है और उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन युवा बास्केटबॉल खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए एक मंच है।