प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ दिसंबर 2019 परीक्षा का शांतिपूर्ण रूप से समापन
ग्रेटर नॉएडा स्थित स्काइलाइन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन में पहली बार डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स का शुभारम्भ सत्र 2019-20 से किया गया. संस्थान में संसाधनों की उपुयक्त मात्रा में उपलब्ता के कारण प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ ने विषम सेमेस्टर परीक्षा दिसंबर 2019 का परीक्षा केंद्र स्काइलाइन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग को बनाया.
जिसे संस्था के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ने निर्विघ्न, नकलविहीन, शांतिपूर्ण एवं समयबद्ध रूप से कराने में पूर्ण निष्ठा से सहयोग किया तथा परीक्षा दिनाक 07-12-2019 से आज दिनाक 19-12-2019 पूर्वाह्न 11:30 बजे सम्पन्न हुई . परिषद द्वारा भेजे गए स्थाई पर्यवेक्षको प्रशांत सिंह यादव एवं (जिलाअधिकारी द्वारा नामित) रामेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा परीक्षा सम्पन्न कराने में पूर्ण मार्गदर्शन व सहयोग दिया गया तथा इन्होने केंद्र अधीक्षक अब्दुल रहमान खान, सहायक केंद्र अधीक्षक प्रमोद कुमार , रवि कालरा एवं सदस्य प्रकाश चंद्र ,श्रीनिकेत मणि त्रिपाठी , प्रवीन शर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.
अंत में संस्था के निदेशक बी.एस. रूहानी एवं पॉलिटेक्निक संस्था के निदेशक जे .एम् . गिरि द्वारा सभी सदस्यों को बधाई दी गयी.