ग्रेटर नोएडा वेस्ट- मल्टीप्वाइंट कनेक्शन : एनपीसीएल की टीम ने टेक्निकल ऑडिट के लिए किया दौरा
नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड की टीम ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) की साया ज़िऑन सोसायटी में टेक्निकल ऑडिट के पहले चरण की प्रक्रिया शुरु कर दी।
इस दौरान एनपीसीएल के सीनियर एग्जीक्यूटिव तरुण चौहान ने निवासियों को बताया कि तकरीबन 10 दिन के अंदर बिल्डर के प्रतिनिध औऱ टेक्निकल टीम के सहयोग से एनपीसीएल एक रिपोर्ट तैयार करेगी । उस रिपोर्ट के आंकलन से काफी हद तक ये स्पष्टता हो जाएगी कि साया ज़िऑन सोसायटी में मल्टीप्वाइंट कनेक्शन के लिए निवासियों पर कितना खर्च आने की उम्मीद है । उसके बाद सोसायटी के उन निवासियों को 10 रुपए के स्टैम्प पर Annexure-B भर कर जमा कराने होंगे जिनहोंने एनपीसीएल को मल्टीप्वाइंट कनेक्शन के लिए 51 फीसदी की सहमति दी है।
एनपीसीएल के अधिकारियों के मुताबिक अगर बिल्डर- निवासियों के सहयोग से काम चरणबद्ध तरीके से पूर्ण होता रहा तो पूरी प्रक्रिया को मार्च 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य है । सोसायटी के निवासियों ने उम्मीद जताई है कि एनपीसीएल से मूल्यांकन रिपोर्ट मिलने के बाद अगले चरण की प्रक्रिया भी जल्द शुरु कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि यूपी विद्युत नियामक आयोग के अनुसार मल्टीप्वाइंट कनेक्शन के लिए 51 प्रतिशत निवासियों की सहमति होना ज़रुरी है औऱ एनपीसीएल को यह सहमति सोसायटी के निवासियों से एनपीसीएल को यह सहमति मिल चुकी है।