GPL 4 क्रिकेट : चिटहैरा बनाम भूडा व अच्छेजा बनाम लड़पुरा के बीच खेला गया मैच
ग्रेटर नोएडा : आज GPL 4 CRICKET TOURNAMENT में सेकंड राउंड के दो मुकाबले खेले गए जिसमें पहला मुकाबला चिटहेरा का भूडा के बीच खेला गया जिसमें भूडा की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया.
चिटहेरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवरों में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए आकाश 31 बॉल 5 चौके 10 छक्के 85 रन अभिषेक भाटी 47 बॉल 4 चौके 4 छक्के 66 रन रोहित 13 भूडा की गेंदबाजी में मेहर चंद 3 ओवर 35 रन दो विकेट सोबिंदर 4 ओवर 44 रन 1 विकेट जवाब में भूडा की टीम 95 रन ही बना सकी और 85 रन से हार का सामना करना पड़ा . बूढ़ा की ओर से कपिल 39 कालू 13 मेहरचंद 15 रन बनाए खेड़ा की तरफ से गेंदबाजी में सरजीत ने 3 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट पूनितग 4 ओवर 27 रन 3 विकेट संजू 2 ओवर 13 रन दो विकेट आकाश मैन ऑफ द मैच अनूप बेस्ट फील्डर हाईएस्ट 6 आकाश फेयरप्ले ऑफ द मैच कपिल को चुना गया.
वही दूसरा मुकाबला अच्छेजा व लड़पुरा पूरा के बीच खेला गया जिसमें अच्छेजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 19.4 ओवर में 120 रन पर अपने 10 विकेट गंवा दिए अच्छेजा की ओर से शुभम 34 बॉल छह चौके 2 छक्के 48 रन शीतल 13 हेमंत 10 लडपुरा की तरफ से गेंदबाजी में सचिन विपिन में धर्मेंद्र तीनों को दो-दो सफलताएं मिली जवाब में लड़ पूरा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की लडपुरा की ओर से सचिन भाटी 54 बाल 9 चौके 4 छक्के 79 २न घमेन्द्र 38 बाल 1 चौका 1 ६क्का 23 २न अच्छे जा की तरफ से गेंदबाजी में हेमंत 4 ओवर 22 रन 3 विकेट सतीश चारों ओवर एक मैडन 5 रन 2 विकेट मैन ऑफ द मैच सचिन भाटी बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच 30 गुरुजी बेस्ट कुलर हेमंत हाईस्ट 6 सचिन भाटी को चुना गया इस अवसर पर एडवोकेट रविंद्र भाटी जीपीएल चेयरमैन ने बताया gpl4 में 64 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें 32 टीमें अपने दूसरे राम के लिए क्वालीफाई किया सेकंड राउंड के मुकाबलों में 9 टीमों ने अपने दूसरे राउंड के मुकाबले जी तीसरे राउंड में प्रवेश किया एडवोकेट रविंद्र भाटी ने बताया कि टूर्नामेंट से जो प्रतिभाएं निकलकर आएंगी उन्हें फ्री कोचिंग कराई जाएगी प्रेमवीर नागार भगत जी महाराज सिंह नागर महकार प्रधान भोपाल नगर बिंदर नागर देवेंद्र मुखिया सुरेंद्र ठेकेदार सतेंद्र नागर और पप्पू एस शंकर अमित सिसोदिया विपिन नागर राकेश गुरुजी बाबू हिंदुस्तानी दयाराम अंकुर जगपाल नागर विशाल भाटी कपिल नागर योगेश नागर आशु अमित अनीश खान सतीश नागर आदि सैकड़ों सम्मानित साथियों उपस्थित रहे