27 एकड़ में एचसीएल करेगा पौधारोपण, ग्रेनो प्राधिकरण व जिला प्रशासन के साथ त्रिपक्षीय समझौता पर हस्ताक्षर
एचसीएल फाउंडेशन की सीएसआर शाखा, एचसीएल फाउंडेशन, “एचसीएल फाउंडेशन द्वारा हरी-हरित रिक्त स्थान की पहल” के उद्देश्यों को सम्मिलित करते हुए, गौतम बुद्ध नगर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जिला प्रशासन के साथ बड़े पैमाने पर वनीकरण के लिए एक त्रि-पक्षीय ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। और बड़े सामाजिक भलाई के लिए वर्षा जल संचयन, इसके सीएसआर जनादेश के एक भाग के रूप में जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करना। इस मौके पर नरेंद्र भूषण मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बीएन सिंह, डीएम, गौतमबुद्ध नगर की उपस्थिति में सुश्री निधि पुंडीर, निदेशक – एचसीएल फाउंडेशन, समकांत श्रीवास्तव, जीएम, प्रोजेक्ट्स, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, संजय मिश्रा, एसडीएम सदर ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए .