GPL 4 में फर्स्ट राउंड के खेले गए दो मुकाबले , पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा: आज ग्रामीण गौतम बुद्ध नगर कप GPL 4 में फर्स्ट राउंड के दो मुकाबले खेले गए जिसमें पहला मुकाबला नवादा और गेझा नोएडा के बीच खेला गया .
नवादा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया गेझा ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन बनाए गिरजा की तरफ से अतुल अवाना 16 बॉल 3 चौके 3 छक्के 32 रन अनुराग 21 बॉल 2 छक्के 22 रन आर्यन त्यागी 19 बॉल 18 रन नवादा की गेंदबाजी में संजीव 4 ओवर 6 रन दो विकेट डेविन 3 ओवर 30 रन दो विकेट जीत चौधरी 1 और 20 रन एक विकेट जवाब में नवादा की टीम ने 17 ओवर में 5 विकेट खोकर 127 रन बना 5 विकेट से जीत दर्ज की नवादा की तरफ से संजीव 53 बॉल छह चौके 3 छक्के 63 रन यस 19 बॉल 16 रन जीत 10 बॉल 10 रन मैन ऑफ द मैच संजीव फेयरप्ले ऑफ द मैच अतुल अवाना हाईएस्ट सिक्स संजीव वेस्टफील्ड जीत चौधरी को चुना गया .
वहीं दूसरा मुकाबला मायचा वह महावड़ के बीच खेला गया जिसमें मायचा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया बल्लेबाजी में महावड की टीम ने 19 ओवर में 10 विकेट खोकर 101 रन बनाए महावर की तरफ से प्रमोद विकल 14 अतुल विकल 11 नीरज सेन 10 रन बनाए मायचा की गेंदबाजी में अंकित भाटी 4 ओवर 24 रन 4 विकेट मोहित गुर्जर 4 और 21 रन दो विकेट कृष्ण भाटी 4 और 17 रन एक विकेट जवाब मायचा की टीम ने 10.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज की मायचा की ओर से आदेश भाटी 37 बॉल छह चौके छह छक्के 71 रन ललित भाटी 14 बॉल 3 चौके 16 रन महावर के मोहित विकल दीपक व मोहित को एक-एक सफलता मिली मैन ऑफ द मैच आदेश भाटी फेयर प्ले ऑफ द मैच मोहित व्हीकल बेस्ट फील्डर अंकित भाटी हाईएस्ट सिक्स आदेश भाटी को चुना गयाइस अवसर पर जीपीएल चेयरमैन एडवोकेट रविंदर भाटी प्रेमवीर नागर पूर्व रणजी प्लेयर बिंदर नागर सतीश नागर ओमबीर नगर भोपाल नगर जगन नागर बलराम भगत जी बेबी नागर राकेश नागर रोहित चंदीला अंकुर अमित सिसोदिया विवेक नागर अनीश खान शेखर नागर कुलदीप लोहिया सोनू नागर सेवाराम नागर कपिल नागर यशपाल गुरुजी बेबी नागर बलराम भगत जी संजय तवर सुरेंद्र ठेकेदार देवेंद्र मुखिया अंकुर अमित सिसोदिया एस शंकर अशोक चौहान विपिन तोंगड़ कुलदीप लोहिया आदि सैकड़ों सम्मानित साथी उपस्थित रहे.