राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता में ग्रेनो के दो खिलाड़ियों का चयन
केरला में 21 से 24 दिसम्बर 2019 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता के लिए अंडर 17 जूनियर उत्तर प्रदेश टीम में गौतमबुद्ध नगर के 2 रोल बॉल खिलाड़ियों का चयन हो गया है ।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 20 राज्यों की टीम भागीदारी करेंगी , प्रतियोगिता का आयोजन रोल बॉल फ़ेडरेशन ओफ इण्डिया के माध्यम से कराया जाएगा ।
गौतम बुद्ध नगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स संघ के सचिव रजनीकान्त ठाकुर के अनुसार अक्टूबर में आयोजित हो चुकी जिले की टीम ने उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में “कोच मिलिन्द शर्मा” के नेतृत्व में कांस्य पदक जीता था ।
बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर दो खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश 12 खिलाड़ियों की टीम स्थान प्राप्त हुआ ।
नाम इस प्रकार है
1- निष्कर्ष भारद्वाज – फादर एग्नल स्कूल ग्रेटर नॉएडा निवासी अल्फ़ा-2 |
2- आशीष भाटी – एस एस आर्य इंटर कॉलेज , गाँव पाली |
उत्तर प्रदेश टीम का अभ्यास कैम्प आगरा में 15 दिसम्बर से शुरू होगा । उत्तर प्रदेश रोल बॉल एसोसिएशन के नेतृत्व में टीम 18 दिसम्बर को रवाना होगी ।