फल व्यापारी को अगवा कर बदमाशों ने 1.5 लाख लूटे
ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में फल व्यापारी को अगवा कर लूट का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान बदमाशों ने पीड़ित से मारपीट भी की। इधर सूचना मिलने पर मौके पर थाना पुलिस और पीसीआर पहुंची।
पीड़ित फल व्यापारी नौशाद तुग़लपुर का है। शमशाद ने बताया आज रात वसूली के 1.5 लाख रूपये लेकर लौट रहा था तभी डेल्टा – 3 साईं मंदिर के पास सैंट्रो सवार बदमाशों ने व्यापारी को अगवा कर लिया।
नौशाद की माने उसे बदमाशों ने उसे नशीला पदार्थ दे दिया। और तो और विरोध करने पर चाकू से चोटिल भी कर दिया। बदमाश पीड़ित व्यापारी से 1.5 लाख लूट कर उसे सुत्याना के जंगल में फ़ेंक कर चले गए। होश आने पर व्यापारी ने लूट की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है।