दर्दनाक : स्कूटी सवार दम्पति बेलगाम ट्रक की चपेट में आए और …
आज दिनांक 12.12.2019 को शाम करीब 18:30 बजे थाना साइट 5 क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसा में एक स्कूटी पर सवार एक दंपत्ति ट्रक के नीचे आ गए थे जिसमें श्रीमती शकुंतला उम्र करीब 48 वर्ष पत्नी श्री सुभाष निवासी कुलीपुरा थाना साइट 5 की मौके पर मृत्यु हो गई तथा उनके पति श्री सुभाष उम्र करीब 52 वर्ष घायल हो गए हैं जिन्हें तत्काल राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान कासना में उपचार हेतु पुलिस द्वारा लाया गया जिन्हें यहां से रेफर कर शारदा अस्पताल नालेज पार्क में भेजा गया है।परिवारीजन को सूचना दी गयी है वह अस्पताल आ गए हैं। ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया था , ट्रक को कब्जे में लिया गया है । पुलिस बल मौके पर है आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थानाध्यक्ष
थाना साइट 5
गौतमबुद्धनगर