GPL 4 क्रिकेट टूर्नामेंट : आज खेले गए तीन मैच , जानिए क्या रहा परिणाम

ग्रेटर नोएडा : आज ग्रामीण गौतम बुद्ध नगर में gpl4 में 3 मुकाबले खेले गए जिसमें 2 सेकंड राउंड और एक फर्स्ट राउंड के मैच हुए साथ ही ऑल इंडिया ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का एक मुकाबला खेला गया GPL 4 के सेकंड राउंड में पहला मुकाबला डाढ़ा व विरोड़ी  के बीच खेला गया जिसमें डाढा  ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया बिरौंडी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए अवधेश मावी 23 बॉल 4 चौके 4 छक्के 47 रन मोनू मावी 18 बॉल 200 के 4 छक्के 40 रन अभिषेक शर्मा 23 बॉल 24 रन डाढा की तरफ से गेंदबाजी में अंकित भाटी 4 ओवर 38 रन दो विकेट सौरव डाढा 3 ओवर 23 रन दो विकेट सुमित डाढा 4 और 29 रन एक विकेट जवाब में डाढा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 5 विकेट से जीत दर्ज की डाढा की तरफ से रितेश 36 बॉल 4 चौकी 3 छक्के 46 रन सुमित 25 बॉल 3 चौके 4 छक्के 45 रन अंकित भाटी 21 बॉल 9 चौके एक छक्का 44 रन ब्रांडी की तरफ से गेंदबाजी में दीपेश 4 ओवर 17 रन 3 विकेट पवनेश चारों 37 रन दो विकेट डाढ़ा ने 5 विकेट से जीत दर्ज की मैन ऑफ द मैच अंकित भाटी फेयरप्ले ऑफ द मैच डीपी बेस्ट फील्डर सूरज हाईएस्ट सिक्स अवधेश मावी राउंड टू के दूसरे मुकाबले मे सिरसा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया मिलक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 88 रन बनाए मिलक की तरफ से सुशांत शर्मा 15 बॉल तीन चौके एक छक्का 23 रन विकास 13 राहुल शर्मा 11  रन बनाए सिरसा की तरफ से गेंदबाजी में गौरव भाटी 4 ओवर 17 रन 5 विकेट विकास भाटी 2.5 और 17 रन दो विकेट सनी भाटी 3 ओवर 20 रन दो विकेट जवाब में सिरसा की टीम ने 8.5 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की सिरसा की तरफ से विकास भाटी 35 बॉल 39 रन प्रदीप 15 बॉल 30 रन गजे 1 बॉल 6 रन मिलक की तरफ से गेंदबाजी में सुशांत शर्मा को दो सफलता मिली मैन ऑफ द मैच विकास भाटी फेयरप्ले ऑफ द मैच सुशांत शर्मा हाईएस्ट सिक्स विकास भाटी बेस्ट फील्डर प्रदीप को चुना गया .

वहीं तीसरा मुकाबला फर्स्ट राउंड के मैच में वोहरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया वोहरा ने 19.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 133 रन बनाए राहुल भाटी 26 बॉल 22 रन दिनेश कुमार 22 बॉल 19 रन अखिल खान 14 बॉल 16 रन चिटहडा की तरफ से गेंदबाजी में मदन 3.4 ओवर 20 रन 4 विकेट सर जी 4 ओवर 21 रन 3 विकेट जवाब में चिटहड़ा की टीम ने 17.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर 5 विकेट से जीत दर्ज की चिटहड़ा की तरफ से अभिषेक भाटी 48 बॉल 8 चौके 4 छक्के 78 रन ललित 25 बॉल 5 चौके 34 रन संजीव 15 बॉल 13 रन बोहरा की गेंदबाजी में विनय भाटी दो विकेट अशोक और हरेंद्र को एक-एक सफलता मिली चिटहडा 5 विकेट से जीत दर्ज कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया मैन ऑफ द मैच अभिषेक भाटी फेयरप्ले ऑफ द मैच अशोक बेस्ट फील्डर सरजीत हाईएस्ट 6 अभिषेक को चुना गया .

वही आज ऑल इंडिया ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का एक मुकाबला खेला गया जिसमें एसपीएम क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया एसपीएम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए एसपीएन की तरफ से प्रगम 38 बॉल 7 चौके 3 छक्के 63रन हर्षित शेट्टी 38 बॉल 7 चौके एक छक्का 57 रन माधव 24 बॉल 26 रन ग्रे लो स्पोर्ट की तरफ से गेंदबाजी में आकाश सिंगल 4 और 28 रन दो विकेट योगेश सिंह 4 और 27 रन एक विकेट नितिन बसोया चारों ओर 38 रन 1 विकेट जवाब में ग्रीन एस्पोर्ट की टीम 16.1 ओवर मैं 10  विकेट  65 रन ही बना सकी 116 रनों से हार का सामना करना पड़ा दिलों की तरफ से रोहित 28 रन शुभम 10 रन एसपीएम की तरफ से गेंदबाजी में अर्पित 4ओवर 20 रन 4 विकेट सौरभ और विकास को दो-दो सफलता मिली मैन ऑफ द मैच प्रग्राम फिर प्ले द मैच रोहित बेस्ट फील्डर हर्षित हाईएस्ट सिक्स प्रगम को चुना गया इस अवसर पर अनिल नागर पवन नागर सेवाराम नागर ऐसे शंकर जगपाल नागर रमेश चंद्र गुरु जी अमित सिसोदिया अंकुर सिंह जितेंद्र नागर देवेंद्र मुखिया सिद्धार्थ सिंह विनोद सिंह अनुज भाटी परितोष सुनील नागर आदि सैकड़ों सम्मानित साथी उपस्थित रहे.

यह भी देखे:-

शिल्पोत्सव में रहेगी महिला शिल्पियों की धूम
पीएम मोदी आज करेंगे डिजिटल स्वास्थ्य मिशन का आगाज, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी रहेंगे मौजूद
गौतमबुद्धनगर जनपद में रेडीमेड गारमेंट्स कार्य से जुड़े व्यक्तियों के लिए एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोष...
School Reopening: UP, DELHI में एक सितंबर से स्कूलों में शुरू होंगी नई कक्षाएं, जानें- क्या हैं नियम...
ग्रेटर नोएडा:प्राधिकरण अधिकारियों के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जगत फार्म मार्केट का लिया ज...
लगातार हो रही बारिश से हुए कई हादसे, कही दीवार ढह गई, तो कही गिरा मकान
ग्रेनो वेस्ट एस्टर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया खेल दिवस
ग्रेटर नोएडा : दादरी मे हुई दौड़ प्रतियोगिता, युवाओं मे दिखा जोश
देवभूमि उत्‍तराखंड से मेरे जीवन को मिली अलग दिशा- प्रधानमंत्री मोदी, आक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन
जरूरत की खबर: इंटरनेट के बिना भी कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट, बस करना होगा ये छोटा सा काम
जी.बी.एस.सी.एल.-1 क्रिकेट टूर्नामेंट पर एसओएम सपार्टन्स का कब्ज़ा
मुश्किल में किसान: 2019 में कर्ज के बोझ तले दबे 50 फीसदी से अधिक कृषि परिवार, हर एक पर 74121 रुपये क...
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में झमाझम बारिश, नवनिर्मित बिल्डिंग की शटरिंग के गिरने से दो घायल, द...
G20 Summit In India : G20 ने लगाया दिल्ली समेत एनसीआर की रफ्तार को ब्रेक, लग रहा है लंबा जाम
Lakhimpur Kheri Incident : सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, कल फिर होगी सुनवाई
श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा