GPL 4 क्रिकेट टूर्नामेंट : आज खेले गए तीन मैच , जानिए क्या रहा परिणाम

ग्रेटर नोएडा : आज ग्रामीण गौतम बुद्ध नगर में gpl4 में 3 मुकाबले खेले गए जिसमें 2 सेकंड राउंड और एक फर्स्ट राउंड के मैच हुए साथ ही ऑल इंडिया ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का एक मुकाबला खेला गया GPL 4 के सेकंड राउंड में पहला मुकाबला डाढ़ा व विरोड़ी  के बीच खेला गया जिसमें डाढा  ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया बिरौंडी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए अवधेश मावी 23 बॉल 4 चौके 4 छक्के 47 रन मोनू मावी 18 बॉल 200 के 4 छक्के 40 रन अभिषेक शर्मा 23 बॉल 24 रन डाढा की तरफ से गेंदबाजी में अंकित भाटी 4 ओवर 38 रन दो विकेट सौरव डाढा 3 ओवर 23 रन दो विकेट सुमित डाढा 4 और 29 रन एक विकेट जवाब में डाढा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 5 विकेट से जीत दर्ज की डाढा की तरफ से रितेश 36 बॉल 4 चौकी 3 छक्के 46 रन सुमित 25 बॉल 3 चौके 4 छक्के 45 रन अंकित भाटी 21 बॉल 9 चौके एक छक्का 44 रन ब्रांडी की तरफ से गेंदबाजी में दीपेश 4 ओवर 17 रन 3 विकेट पवनेश चारों 37 रन दो विकेट डाढ़ा ने 5 विकेट से जीत दर्ज की मैन ऑफ द मैच अंकित भाटी फेयरप्ले ऑफ द मैच डीपी बेस्ट फील्डर सूरज हाईएस्ट सिक्स अवधेश मावी राउंड टू के दूसरे मुकाबले मे सिरसा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया मिलक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 88 रन बनाए मिलक की तरफ से सुशांत शर्मा 15 बॉल तीन चौके एक छक्का 23 रन विकास 13 राहुल शर्मा 11  रन बनाए सिरसा की तरफ से गेंदबाजी में गौरव भाटी 4 ओवर 17 रन 5 विकेट विकास भाटी 2.5 और 17 रन दो विकेट सनी भाटी 3 ओवर 20 रन दो विकेट जवाब में सिरसा की टीम ने 8.5 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की सिरसा की तरफ से विकास भाटी 35 बॉल 39 रन प्रदीप 15 बॉल 30 रन गजे 1 बॉल 6 रन मिलक की तरफ से गेंदबाजी में सुशांत शर्मा को दो सफलता मिली मैन ऑफ द मैच विकास भाटी फेयरप्ले ऑफ द मैच सुशांत शर्मा हाईएस्ट सिक्स विकास भाटी बेस्ट फील्डर प्रदीप को चुना गया .

वहीं तीसरा मुकाबला फर्स्ट राउंड के मैच में वोहरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया वोहरा ने 19.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 133 रन बनाए राहुल भाटी 26 बॉल 22 रन दिनेश कुमार 22 बॉल 19 रन अखिल खान 14 बॉल 16 रन चिटहडा की तरफ से गेंदबाजी में मदन 3.4 ओवर 20 रन 4 विकेट सर जी 4 ओवर 21 रन 3 विकेट जवाब में चिटहड़ा की टीम ने 17.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर 5 विकेट से जीत दर्ज की चिटहड़ा की तरफ से अभिषेक भाटी 48 बॉल 8 चौके 4 छक्के 78 रन ललित 25 बॉल 5 चौके 34 रन संजीव 15 बॉल 13 रन बोहरा की गेंदबाजी में विनय भाटी दो विकेट अशोक और हरेंद्र को एक-एक सफलता मिली चिटहडा 5 विकेट से जीत दर्ज कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया मैन ऑफ द मैच अभिषेक भाटी फेयरप्ले ऑफ द मैच अशोक बेस्ट फील्डर सरजीत हाईएस्ट 6 अभिषेक को चुना गया .

वही आज ऑल इंडिया ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का एक मुकाबला खेला गया जिसमें एसपीएम क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया एसपीएम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए एसपीएन की तरफ से प्रगम 38 बॉल 7 चौके 3 छक्के 63रन हर्षित शेट्टी 38 बॉल 7 चौके एक छक्का 57 रन माधव 24 बॉल 26 रन ग्रे लो स्पोर्ट की तरफ से गेंदबाजी में आकाश सिंगल 4 और 28 रन दो विकेट योगेश सिंह 4 और 27 रन एक विकेट नितिन बसोया चारों ओर 38 रन 1 विकेट जवाब में ग्रीन एस्पोर्ट की टीम 16.1 ओवर मैं 10  विकेट  65 रन ही बना सकी 116 रनों से हार का सामना करना पड़ा दिलों की तरफ से रोहित 28 रन शुभम 10 रन एसपीएम की तरफ से गेंदबाजी में अर्पित 4ओवर 20 रन 4 विकेट सौरभ और विकास को दो-दो सफलता मिली मैन ऑफ द मैच प्रग्राम फिर प्ले द मैच रोहित बेस्ट फील्डर हर्षित हाईएस्ट सिक्स प्रगम को चुना गया इस अवसर पर अनिल नागर पवन नागर सेवाराम नागर ऐसे शंकर जगपाल नागर रमेश चंद्र गुरु जी अमित सिसोदिया अंकुर सिंह जितेंद्र नागर देवेंद्र मुखिया सिद्धार्थ सिंह विनोद सिंह अनुज भाटी परितोष सुनील नागर आदि सैकड़ों सम्मानित साथी उपस्थित रहे.

यह भी देखे:-

UP मे आनंद लीजिये मेट्रो के बाद अब पॉड टैक्सी का, खूबियां जानने के बाद आप भी कहेंगे वाह!
युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है भाजपा सरकार: यश यादव
शिव नादर विश्वविद्यालय ने सफलता पूर्वक किया 10K चैलेंज 2023 के पहले संस्करण का आयोजन
Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान को जेल लेकर पहुंची एनसीबी, इधर कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई जार...
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट: बसपा सुप्रीमो की गृह जनपद तो भाजपा को अपनी सीट बचाने की चुनौती
जीबीयू के दो छात्र विशाल नागर एवं निखिल तोमर ने नेपाल में ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भारत का परचम लह...
गलगोटियास विश्वविद्यालय में चंद्रयान की सफलता पर मनाया गया "चंद्रयान महोत्सव", वक्ताओं ने व्यक्त किए...
नेशनल रोलर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में ग्रेटर नोएडा के बच्चों ने लहराया परचम
मेट्रो के सामने कूद कर युवक ने दी जान
बच्चों के लिए वैक्सीन आने में लगेगा अभी और वक्त, DGCI से नहीं मिली है अभी मंजूरी
जी. डी. गोयंका में हुआ छात्रों का आन लाइन पदालंकरण समारोह
रमाबाई महिला छात्रावास में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश, दिल्ली एनसीआर मे बढ़ेगी ठंड
मुगल काल से 2017 तक गायब थी यूपी की असली पहचान, भाजपा ने दिलाई वापस: अमित शाह
उत्तर प्रदेश और मुंबई के बीच खेला जाएगा IVPL का फाइनल मुकाबला
RAKSHA BANDHAN IS CELEBRATED BY THE BRAMHA KUMARIS THROUGH SPIRITUAL WORKSHOP