जेम्टेक स्कूल ऑफ लॉ में मनाया गया मानवाधिकार दिवस
ग्रेटर नोएडा : जेम्टेक स्कूल ऑफ लॉ में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया। मंगलवार को कालेज में आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर विजेता वर्मा ने मानवाधिकार दिवस के बारे में जानकारी दी। आज भारत सहित विश्व के अधिकांश देशों में मानवाधिकार आयोग मानवों के अधिकारों की सुरक्षा कर रहा है।
कार्यक्रम की सयोंजक डॉक्टर विजेता वर्मा के निर्देशन में फैकल्टी व विद्यार्थियों ने मानवाधिकार के बहुत से पहलुओं जैसे बाल मजदूरी,उत्पीड़न,जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर डॉक्टर पल्लवी गुप्ता विभागध्यक्षीका स्कूल ऑफ लॉ ने मानवाधिकार का इतिहास एवं अवधारणा प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह विषय छात्र-छात्राओं को जिम्मेदार नागरिक तो बनाती ही है, साथ ही मानवीय संवेदनाओं को समझने का अवसर भी प्रदान करती है। उन्होंने ने अपने सम्बोधन मे बताया कि 10 दिसंबर 1948 को पहली बार मानवाधिकार दिवस मनाया गया।डाक्टर अजय त्यागी ने छात्राओं को न केवल अपने अंदर मानवीय गुणों को विकसित करने का संदेश दिया अपितु उन्हें अपने आसपास लोगों में विकसित करने का भी परामर्श दिया। इस अवसर पर मानवाधिकार विषय से जुड़ी प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन हुआ और विजेता टीम को ट्राफी भी प्रदान के गयी। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा घोष ने किया l