एंबुलेंस और दूध की गाड़ी से मिलावटी शराब की तस्करी, छह गिरफ्तार, नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़

ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने अन्य राज्यों से शराब लाकर बादलपुर थाना क्षेत्र में मिलावटी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में 6 तस्करो को गिरफ्तार किया है। सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में मिलावटी अवैध शराब, अवैध शराब बनाने के प्रयुक्त होने वाले उपकरण, पांच वाहन, जिनमे एक एंबुलेंस और दूध की गाड़ी है जिसका इस्तेमाल शराब तस्करी में किया जाता था, बरामद किया है पुलिस ने सभी आरोपियों को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

तस्करों की पहचान रविंद्र, अमरजीत, आकाश, प्रवेश, शिवम, और अनुज चौधरी के रूप में हुई है . ये सभीअंतर्राराज्यीय शराब गिरोह के सदस्य हैं. इनको थाना बादलपुर पुलिस और ए0एस0टी0 की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान धूममानिकपुर से एक एम्बुलेंस व दो कारो मे अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा है। इन आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बादलपुर के पास एक घर छापा मारकर मिलावटी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इनका सरगना और इस गैंग का मास्टरमाइंड कुलदीप और गांधी है जो छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया है।

एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह ने बताया यह गैंग ऑन डिमांड़ अवैध शराब की तस्करी करता था और क्लाइंट से अपने खातों में रकम को ट्रांसफर करवा लेता था। इस गैंग को बुलंदशहर और हरियाणा के झज्जर के शराब तस्करों ने मिलकर बनाया था, जो हरियाणा मार्क मिस इंडिया और अरुणाचल प्रदेश मार्क क्रेजी रोमियो की शराब भर कर फैक्ट्री पर एंबुलेंस और दूध की गाड़ी से लाते थे. फिर उन्हे ड्रमों में खाली कर, उसमें कैमिकल और पानी मिला कर मिलावटी शराब बनाकर शराब के ठेकों में सप्लाई कर दिया जाता था।

पुलिस ने अवैध शराब बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाले उपकरण केमिकल, नकली रैपर, रोलर बारकोड के साथ-साथ 230 पेटी नकली मिलावटी शराब बरामद की है इसके अलावा काफी मात्रा में वह शराब भी बरामद की है जिनमें यह मिलावट की जाती थी। फिर उस मिलावटी शराब को बोतलों में भर कर वेब गैलरी अलीगढ़ के रेपर लगा दिया जाता और बोतल पर कैप मशीन द्वारा सील करके तथा आबकारी विभाग के नकली बार कोड लगाकर पूर्ण तरीके से असली शराब के रुप मे प्रदेश के विभिन्न सरकारी ठेको पर सप्लाई करते है। शराब की सप्लाई के लिए एंबुलेंस और दूध के वाहनों का इस्तेमाल किया जाता था क्योंकि इन दोनों वाहनों की चेकिंग कम ही की जाती है।

यह भी देखे:-

ओला कैब ड्राइवर से कार लूट
परिवार गया था बाहर, चोरों ने उड़ाया लाखों का माल
नोएडा में दिनदहाड़े मर्डर: युवक को बीच सड़क पर कार में गोलियों से भूना, पुलिस की चार टीम गठित
ऑटो से फ्लैट और घरों की रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश घायल, एक गिरफ...
हर्ष फायरिंग के दौरान बच्चे की जान लेने वाले गिरफ्तार
ईनामी  बदमाश समेत दो गिरफ्तार, चोरी की 14 बाईक , स्कूटी व लैपटॉप बरामद 
ग्रेटर नोएडा में रवि काना व उसकी महिला मित्र गिरफ्तारः दोनों पर 50 हजार का इनाम था घोषित, पुलिस ने प...
बुजुर्ग महिला को दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके साइबर अपराधियों ने लाखों की ठगी की
आखिर क्यों दोस्तों ने की थी UBER CAB चालक की हत्या, सूरजपुर पुलिस ने किया खुलासा, पढ़ें
15 दिनों से महिला का का कर रहा था पीछा, महिला से की मारपीट, पुलिस ने दबोचा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में घूस लेता हुआ चपरासी कैमरे में कैद
रिजर्व बैंक के मैनेजर ने दो बैंकों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा, जाली नोट जमा कराने का आरोप
चोरी के मोबाइल सहित चोर गिरफ्तार
गांजे की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार 
दहशत: महिला से लूटी चेन, लोगों ने ट्वीट कर उठाए सुरक्षा पर सवाल
पैसे की खातिर माँ ने किया रिश्ते का खून