अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेश द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेशन के द्वारा जनता इंटर कॉलेज रोजा याकूबपुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन अभिषेक टाइगर के नेततव में किया गया. इस विज्ञान मेले का मुख्य अतिथी माननीय श्री ओम प्रकाश शर्मा (नेता शिक्षक विधायक दल एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ,M.L.C.) व श्री हेम सिंह पुंडीर (वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ,M.L.C.) जिला मंत्री मदन गोपाल शर्मा और जिला अध्यक्ष धनीराम नागर तथा संयोजक प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार राठी द्वारा किया गया .
इस विज्ञान मेले में बच्चों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा विज्ञान के मॉडलों को काफी उत्तेजना के साथ विस्तार से समझाया बच्चों द्वारा इस विज्ञान मेले में लो कॉस्ट मॉडलों का भी प्रदर्शन किया गया जो कि काफी उत्तम व आकर्षित थे. इस विज्ञान मेले का आयोजन अगस्त्य फाउंडेशन की टीम के क्षेत्र प्रभारी श्री हिमांशु शर्मा व आईएमटी मोहित कुमार प्रशिक्षक तुषार शर्मा, विपिन कुमार, राघव, रविंद्र सिंह व निक्की तौंगर अभिषेक टाइगर द्वारा किया गया अगस्त्य फाउंडेशन द्वारा लगाए गए इस विज्ञान मेले में जिले के सभी अध्यापक व प्रिंसिपल भी मौजूद थे जिन्होंने इस विज्ञान प्रदर्शनी की काफी प्रशंसा की ।