अपना जनहित समिति खिलाड़ियों का करेगी सम्मान
ग्रेटर नोएडा : अपना जनहित समिति करेगी दादरी में पहली बार खिलाड़ियों का सम्मान । समिति के संयोजक एडवोकेट अभिषेक मैत्रेय जी ने बताया कि अपना जनहित समिति 8 दिसंबर को सिटी हार्ट अकादमी में खेल प्रतिभा सम्मान समाहरोह का आयोजन कर रही है,इस आयोजन में दादरी व उसके आस पास के ऐसे खिलाड़ियों का सम्मान कर रही है जिन्होंने गौतम बुद्ध नगर व अपने शहर का नाम ,अंतरास्ट्रीय , राष्ट्रिय , अंतरराज्यीय , मंडल,जिले स्तर पर गोल्ड/सिल्वर/ब्रॉउन मेडल जीतकर रोशन किया है।इस सम्मान समाहरोह में दर्जनों(कराटे, किकबॉक्सिंग, जुड़ू,कुश्ती,कब्बडी, क्रिकेट,दौड़,भाला फेक,वुशू, बॉलीबाल,फुटबाल आदि) खेल के लगभग 400 बच्चे सम्मानित किए जाएंगे।इस कार्यक्रम में दादरी के शासकीय ,राजनीतिक,सामाजिक ,व अन्तरस्तीय खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे.