एस्टर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल सांस्कृतिक महोत्सव, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के सुरम्य परिसर में आज वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस्टर संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री वी. के. शर्मा थे। गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्र विशिष्ट अतिथि थे तो एस्टर स्कूल के क्रिकेट के उभरते सितारे इंडियन अंडर -19 वर्ल्ड कप के सदस्य दिव्यांश जोशी के बचपन से कोच रहे तारिक सिन्हा अति विशिष्ट अतिथि रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान करने एवं छात्रों के स्वागतगान से हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री शर्मा जी ने विद्यालय ध्वज का आरोहण किया तथा छात्रों द्वारा एस्टर गीत गाया गया। कार्यक्रम की शृंखला में विद्यालय के चारो सदनों ,एन सी सी कैडेट्स एवं विद्यालय बैंड के साथ मार्च पास्ट किया गया।
कार्यक्रम की इस अप्रतिम वेला में अपने उदगार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि श्री वी. के. शर्मा जी ने कहा कि छात्रों की बहुमुखी एवं चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षा के साथ -साथ पाठयक्रम सहगामी क्रियाओ एवं खेल के प्रति छात्रों को अभिप्रेरित करना विद्यालयों का दायित्व होना चाहिए और एस्टर समूह के विद्यालय इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रहे है ,इस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया तथा भविष्य में ऐसे प्रयास होते रहेंगे ऐसी कामना व्यक्त की। इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु दिव्यांश जोशी को संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वी के शर्मा जी ने एक लाख रूपये नकद पुरस्कार देने की उद्घोषणा की।
खेलोत्सव का प्रारम्भ विद्यालय स्पोट्स कैप्टन देवमावी द्वारा मशाल प्रज्ज्वलन से हुआ तदुपरांत विद्यालय के क्रीड़ा विभाग प्रमुख भीम सिंह त्यागी द्वारा खेल प्रतिभागियों को खेल प्रतिज्ञा दिलाई गई।विद्यालय प्राचार्या श्रीमती प्रीती शर्मा जी ने शैक्षिक सांस्कृतिक पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं एवं खेल संबंधी वार्षिक उपलव्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छात्रों को उनकी विशिष्ट उपलव्धियो के लिए विविध पुरस्कार प्रदान किए गए। वर्ष भर सभी क्षेत्रो में उत्तम उपलब्धि हेतु पंडित रूपचंद ट्रॉफी ‘दृष्टि राय ‘को प्रदान की गई तो उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धि हेतु चेयरमैन ट्रॉफी अनुकूल द्विवेदी को प्राप्त हुई।
स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ द ईयर अवार्ड भारतीय क्रिकेट टीम अंडर -19 के खिलाड़ी दिव्यांश जोशी को दिया गया तो बालिका संवर्ग में वु शू खेल की राष्ट्रीय चैम्पियन गिन्नी भाटी को भी पुरस्कृत किया गया। आई आई टी में चयनित अगम्य यादव को ‘प्राइड ऑफ़ स्कूल ट्रॉफी प्रदान की गई। संगीत के क्षेत्र में नाइटिंगेल अवॉर्ड मयंक राना को प्रदान किया गया तो वादन के क्षेत्र में राजीव झा को भी पुरस्कृत किया गया। वेस्ट डांसर का अवार्ड महिमा सिंह व राची को प्राप्त हुआ। कला का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार फैज अहमद को मिला अंग्रेजी हिंदी में अच्छे वक्ता का पुरस्कार क्रमशः वंशिका विवेक मालिक एवं आस्था तिवारी को प्रदान किया गया। वैज्ञानिक विजन अवार्ड कवीर को प्रदान किया गया। 100 मी. दौड़ बालक कनिष्ठ संवर्ग में विमल सतवान प्रथम मावी ,द्वितीय एवं शौर्य तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी. दौड़ बालिका कनिष्ठ संवर्ग में एंजल अग्रवाल प्रथम. आराध्या राजपूत,द्वितीय एवं आदिति ठाकुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मी. दौड़ बालिका वरिष्ठ संवर्ग में आयुषी सिंह प्रथम श्वेता राय द्वितीय एवं कसक अत्री तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी. बालक वरिष्ठ संवर्ग में आलोक गौतम प्रथम आयुष द्वितीय एवं नमित राज तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। मिक्स रिले रेस वरिष्ठ संवर्ग में नेहरू प्रथम. गाँधी ,द्वितीय एवं टैगोर तृतीय .स्थान प्राप्त करने में सफल रहे।खेलोत्सव की
इस अनुपम वेला में छात्र /छात्राओं द्वारा गीत -संगीत एवं नृत्य की अभूतपूर्व प्रस्तुति आसामी लोक नृत्य ,विहू एवं पंजाबी भांगड़ा ने उपस्थित जनसमूह को गुनगुनाने एवं थिरकने के लिए विवश कर दिया। विद्यालय बैंड एवं छात्रों का फ्लैग फार्मेशन की उपस्थिति जन समूह द्वारा प्रशंसा की गई। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के उप प्राचार्य श्री जयवीर सिंह डागर द्वारा उपस्थित अतिथियों अभिभावकों के प्रति आभार प्रकटन एवं राष्ट्रगान के समूह गायन से हुआ। कार्यक्रम की गरिमामयी बेला में संस्थान समूह के निदेशक श्री सिद्धार्थ शर्मा ,श्री मती आशा शर्मा ,विद्यालय के शैक्षिक सलाहकार श्री एस. पी. सिंह, सलाहकार श्री सुनील सक्सेना आदि गणमान्य जन उपस्थित थे।