सेंट जोसेफ स्कूल : खेल दिवस में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा , ग्रीन हाऊस रहा प्रथम

ग्रेटर नोएडा : सेंट जोसेफ स्कूल सेक्टर अल्फा-वन में चल रहे 19वें वार्षिक खेल दिवस के दूसरे दिन आज कक्षा नर्सरी तथा कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के बीच खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयी। हालांकि प्रतियोगिताओं का ये दौर पिछले एक महीने से चल रहा था जिसमें लम्बी कूद, ऊँची कूद, भाला फेंक, गोला फेंक, तस्तरी फेंक, फुटबाॅल, बालीबाॅल, बस्केट बाॅल जैसी अनेकों स्पर्धाएँ आयोजित की जा चुकी है।


इन स्पर्धाओं के लिए विद्यार्थियों को चार वर्गाें (हाउस) में बाँटा गया है। जो रेड हाऊस, ब्लू हाऊस, ग्रीन हाऊस तथा यलो हाऊस हैं। इन प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत कस्य पद्क से नवाजा जाता रहा है और अंततः सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले हाऊस को स्वर्ण और अन्य को द्वितीय, तृतीय स्थान के लिए रजत व कास्य पद्क से नवाजा जायेगा।

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतनशर्मा जी तथा उनके साथ प्रो-कबड्डी टीम के सदस्य आषीष नागर तथा स्कूल के पूर्व विद्यार्थी व भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित वरूण सिंह भाटी विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

आज खिलाड़ि़यों की खेल प्रतिभा की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि चेतन शर्मा ने अपने सन्देश में आग्रह किया कि सबसे पहले तो विद्यार्थी वाट्स एप व फेसबुक से “NO” कहे। उसके बाद शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए षुद्ध षाकाहारी भोजन, जिसमें पालक का साग एवं बाजरा की रोटी जो आज सर्दी के मौसम में अत्यंत लाभकारी है का सेवन करें तथा बर्गर-पिज्जा जैसे आधुनिक एवं गैर जरूरी भोजन से दूर रहें. वही कम से कम किसी एक खेल को अपनाते हुए अपना जीवन का हिस्सा बनाऐं क्योंकि खेल शरीर , मन और मस्तिष्क तीनों को स्वस्थ रखता है।

अंततः ग्रीन हाऊस 288 अंकों के साथ प्रथम, रेड हाऊस 269 अंकों के साथ द्वितीय, यलो हाऊस 245 तृतीय एवं ब्लू हाऊस 180 अंको के साथ चतुर्थ स्थान पर रहा।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों /अपने बच्चों की खेल प्रतिभा के, हजारों की संख्या में, अभिभावकगण साक्षी रहे जिन्होंने हर पल बच्चों के खेल व प्रस्तुत की गयी नृत्यकला की करतल ध्वनि से सराहना की तथा अंत में फादर अल्विन पिन्टो ने भी खुषी जताते हुए विद्यार्थियों को इस मुकाम पर पहुँचाने के लिए अभिभावकों के सहयोग का भी तहे दिल से धन्यवाद किया।

नीचे देखें परिणाम :

यह भी देखे:-

रितुपर्णा केलकर और शिवम कुराणा ने रेड बुल पेपर विंग 2019 के राष्ट्रीय फाइनल जीतने के लिए अपनी उड़ाने...
उड़ीसा में कब्बडी प्रतियोगिता जीतकर आये खिलाडियों का स्वागत
शारदा विश्वविधालय की छात्रा इशिका करनानी ने एक बार फिर विश्वविधालय एवं जिले का नाम रोशन किया, शूटिंग...
स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी ने थामा बीजेपी का दामन
बॉलीवुड के नामचीन सितारों ने लांच किया ग्लैम फेम शो, युवाओं को मिलेगा मौका
गौतम बुद्ध नगर के धावक दीपांशु भाटी ने क्षेत्र का नाम किया रोशन
यूपीसीए क्रिकेट लीग के लिए ग्रेनो के सक्षम शर्मा चयनित
रोल बॉल चैम्पियनशिप में उत्तरप्रदेश की टीम को जीताने में गौतमबुद्ध नगर के दो खिलाड़ियों ने निभाई अहम ...
फ्रेंड्स स्पोर्ट्स द्वितीय अंडर - 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज , पीएमसीए ने जीता उद्घाटन मैच
जानिए WORLD CUP 2019 का शेड्यूल, किस दिन, किस टीम के साथ, किस मैदान पर भिड़ेगा भारत
इंटरनेशनल कबोट गेम्स चैंपियनशिप 2019 : ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी ने लहराया परचम, जीते कई मेडल्स
जुनेदपुर मे खेल-कूद समिति द्वारा वॉलीबॉल मैदान का उद्घाटन किया
नोएडा के लाल शिवम मावी ने कर दिया कमाल,  टी-20 सिरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ चयन
IVPL Updates: बारिश के कारण रुका आईवीपीएल का फाइनल मुकाबला
Sadhguru takes an exciting inauguration lap at BIC ahead of Indian Oil Grand Prix of India
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज मुस्कान, तमन्ना और मनदीप कौर ने खेलो इंडिया...