कमांडो 3 मूवी के विरोध में उतरे नोएडा के पहलवान
नोएडा : आज नोएडा क्षेत्र के पहलवानों का एक प्रतिनिधिमंडल कमांडो 3 मूवी (commando 3 movie) के विरोध में व डायरेक्टर आदित्य दत्त के ख़िलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने को लेकर नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट से मिला . इन्द्रजित पहलवान ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए कहा की कमांडो 3 मूवीे में डायरेक्टर के द्वारा देश के सम्मान में मेडल जितने वाले पहलवानों का व कुश्ती जगत का अपमान किया गया है व कमांडो मूवी के प्रति नोएडा क्षेत्र के पहलवानों में काफी रोष है.
इस मूवी का नोएडा क्षेत्र के पहलवान बहिष्कार करते हैं तत्काल कमांडो 3 मूवी के डायरेक्टर आदित्य दत्त के ख़िलाफ मानहानि व पहलवानों की छवि का दुष्प्रचार करने के जुर्म में वाद पंजीकृत किया जाए. वही मोनू पहलवान ने सिटी मजिस्ट्रेट को कमांडो 3 मूवी की क्लिप दिखाकर कहा कि नौएडा क्षेत्र के सभी सिनेमा घरों में दिखाई जा रही. इस मूवी पर पाबंदी लगाई जाए.
इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने पहलवानों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही विडियो क्लिपिंग के आधार पर नौएडा के सभी सिनेमा घरों को एडवाईजरी जारी की जाएगी. इस मौके पर प्रदीप पहलवान, पवन पहलवान, रवि यादव, मोना यादव, राजेश पहलवान, कालू पहलवान, विकल पहलवान, निति पहलवान आदिलोग मौजूद रहे।