GPL 4 : मैत्री क्रिकेट मैच में ग्रेटर नोएड प्रेस क्लब ने नोएडा मीडिया क्लब को हराया , नवीन भाटी बने मैन ऑफ़ द मैच
आज ग्रामीण गौतम बुध नगर कप में मुकाबला नोएडा प्रेस क्लब व ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के बीच खेला गया जिसमें ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 135 रन बनाए.
ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब की ओर से प्रवीण विक्नेरम सिंह ने 34 बोलों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन , नवीन भाटी 23 बॉल 5 चौके 2 छक्के 39 रन. योगेंद्र कटियार ने तीन चौके 24 रन बनाये . नोएडा की तरफ से गेंदबाजी में विनय 3 ओवर 18 रन दो विकेट अरुण 3 ओवर 33 रन एक विकेट बंटी 3 ओवर 13 रन दिए .
जवाब में नोएडा प्रेस क्लब की टीम 13.4 ओवर में 110 रन ही बना सकी और 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. नोएडा मीडिया क्बलब की ओर से सर्वाधिक 23 बाॅल में 9 चौकों की मदद से 44 रन जय 9 बॉल 4 चौका 18 रन विनय 19 बॉल 15 रन दिए .
ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब की तरफ से गेंदबाजी में नरेंद्र भाटी ने 2.4 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए भूपेश प्रताप ने 3 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिए नवीन भाटी 2 और 20 रन एक विकेट मैन ऑफ द मैच नवीन भाटी को चुना गया .
अपने पहले राउंड में जीतने के बाद 22 टीमों ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया जिनमें ब्रांडी रोजा याकूबपुर फास्ट रोजा याकूबपुर सेकंड सिरसा डाढा अच्छेजा ए मिलक ए भोला रावल सुनपुरा खैरपुर बी अच्छेजा बी खोदना जलालपुर दुजाना खेड़ा बढ़पुरा खानपुर लडपुरा भूडा सादुल्लापुर इलाहाबास पाली नंगला आदि टीमों ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया इस अवसर पर जीपीएल चेयरमैन एडवोकेट रविंद्र भाटी बिंदर नगर देवेंद्र मुखिया अनिल नागर पवन नागर प्रेमवीर नागर जीतराम बंसलरमेश चंद्र गुरु जी रामनिवास एडवोकेट आंसू नागर अमित नागर मिलक विपिन नागर जयनगर जान अंसारी अनीश खान सुबोध शरणाम चंदीला महेश भाटी सतीश नागर पप्पू नागर बेबी नागर नगर बिंदर नागर एस शंकर सुरेश राज सिंह भोपाल नागर कुलदीप लोहिया नकुल नागर अमित सिसोदिया अंकुर विशाल महेश आदि सैकड़ों सम्मानित साथी उपस्थित रहे