जीरो पीरियड का लाभ सभी आवंटियों को दिया जाये – नवाब सिंह नागर
नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बिल्डर्स को जीरो पीरियड का लाभ स्वागत योग्य है. इससे लाखों बायर्स को उनके आवास मिलने का रास्ता खुलेगा डिफॉल्टर्स बिल्डर्स को सरकारी विभागों के कारण हुए कब्जे में विलम्ब के समय को जीरो पीरियड मानकर उनपर पेनल्टी व ब्याज में राहत मिलेगी और वे प्राधिकरणों का बकाया देना शुरू करेंगे तथा अपने रुके प्रोजेक्टों को पूरा करेंगे इस आशय का एक पत्र आज दिनांक 5 -12 -2019 को गन्ना किसान संस्थान के अध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा है जिसमे यह भी अनुरोध किया गया है कि यह सुनिश्चित किया जाये कि बिल्डर्स इस जीरो पीरियड के समय को ब्याज से राहत बायर्स को दें साथ ही यह भी मांग कि है कि नॉएडा ,ग्रेटर नॉएडा व यमुना प्राधिकरणों ने भी जो आवंटन सीधे लोगों को किये है और समय पर किसानों से जमीन पर कब्ज़ा न ले पाने के कारण आवंटियों को भी कब्ज़ा नहीं दे पाएं हैं ऐसे सभी आवंटियों को भी कब्जे में हुए विलम्ब के समय को ज़ीरो पीरियड मानते हुए ब्याज में छूट दी जाये इसी प्रकार यमुना प्राधिकरण में भी 21 हजार आवंटियों को 2009 में आवेदन हुए थे और 2013 तक कब्ज़ा देना था किन्तु बहुत से आवंटियों को अभी भी कब्ज़ा नहीं मिला है जबकि कुछ समय के लिए ज़ीरो पीरियड मानकर ब्याज में छूट दी थी किन्तु यह छूट कब्ज़ा मिलने तक दी जानी सुनिश्चित हो I