बिल्डर गिरफ्तार , बकाया नहीं जमा करने पर हुई कार्यवाही
राजस्व वसूली को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
3 सी प्रोजेक्ट का डायरेक्टर विदुर भारद्वाज गिरफ्तार
दादरी एसडीएम और पुलिस की टीम ने दिल्ली बॉर्डर से की गिरफ्तारी
100 करोड़ रुपये से अधिक का बकायेदार, बकाया जमा नही करने पर हुई गिरफ्तारी
दादरी तहसील की हवालात में बंद रहेगा बिल्डर विदुर भारद्वाज : राजस्व वसूली को लेकर जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग के अधिकारी गण लगातार एक्शन में हैं। इस क्रम में आज उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय एवं उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार राकेश जयन्त एवं अन्य सहयोगी अधिकारियों द्वारा राजस्व वसूली में बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए 3 सी प्रोजेक्ट के डायरेक्टर पर 100 करोड़ से अधिक का राजस्व बकाया होने के सापेक्ष उन्हें गिरफ्तार किया गया है। 3 सी प्रोजेक्ट के डायरेक्टर विदुर भारद्वाज को आज गिरफ्तार करते हुए तहसील दादरी की हवालात में बंद किया गया है। उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि राजस्व वसूली को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान आगे भी इसी प्रकार निरंतर रूप से जारी रहेगा। उन्होंने तहसील दादरी के समस्त बकायेदारों का आह्वान करते हुए चेतावनी दी है कि सभी बकायेदार अपने अपने बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध भी इसी प्रकार की कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए हवालात में बंद किया जाएगा। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।