समसारा विद्यालय में वार्षिकोत्सव का शानदार समारोह

ग्रेटर नोएडा: शनिवार का दिन समसारा विद्यालय के लिए महत्वपूर्ण दिन साबित हुआ । इस दिन समसारा विद्यालय के पंचम वार्षिक महोत्सव का आयोजन हुआ । जिसमें सम्पूर्ण विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया । इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी अभिभावक अपने विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को देखने के लिए उत्साहित थे । भिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर उनके मन में उठा उत्साह देखते ही बन रहा था । इस अवसर पर मुख्य अतिथि रही मिस रुचिरा गर्ग जी, जो अडोबे इंडिया रिसोर्स सेण्टर के निर्देशक के पद पर कार्यरत हैं |

इस मुख्य अवसर के सम्मानीय अतिथि रहे श्री विष्णु दत्त मिश्रा जी जो गौतम बुद्ध नगर के रीजनल इंस्पेक्टर ( टेक्नोलॉजी ) के पद पर कार्यरत हैं | इस मुख्य अवसर पर हमारे अतिथि डॉ. महेश शर्मा जी रहे जो भारतीय संसद के सांसद पद पर कार्यरत है | समसारा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विक्रमजीत शास्त्री जी व् डायरेक्टर श्रीमती केतकी शास्त्री जी इस समारोह में विद्यार्थियों का होंसला बढ़ाते दिखाई दिए । इस समारोह में मेरठ पब्लिक स्कूल शाखा की भिन्न – भिन्न प्रधानाचार्या मौजूद रहीं |इसके साथ ही ग्रेटर नॉएडा में स्थित भिन्न- भिन्न विद्यालयों की प्रधानाचार्या व् अध्यापिकाएं भी इस समारोह में शामिल हुयी | समसारा विद्यालय के इस पंचम वार्षिकोत्सव का शीर्षक रहा “ताजमहल का टेंडर”| जो एक हास्य – व्यग्यपरक प्रस्तुति रही | जिसमें समकालीन प्रशासन व्यवस्था व् दफ्तरों के कार्यों के लम्बे कार्यकाल को बहुत ही व्यग्यात्मक तौर पर दर्शाया गया | “ताजमहल का टेंडर” नामक नाट्य प्रस्तुति में शाहजहां के अधूरे ख्वाब काले ताजमहल की कहानी के माध्यम से समकालीन प्रशासन व्यवस्था का सच्चा आइना प्रस्तुत किया गया जिसके अंतर्गत मन मोहक गायन प्रस्तुति और भिन्न नृत्य प्रस्तुतीकरण ने सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया |

मुख्य अतिथि मिस रुचिरा गर्ग जी ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की तारीफ की और उन्हें भिन्न कलाओं में निपुण होने के महत्त्व से अवगत कराया | उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा दिए सन्देश को समस्त समाज में फ़ैलाने की इच्छा जताई | इसके पश्चात् समसारा विद्यालय के मैनजिंग डायरेक्टर श्री विक्रमजीत सिंह शास्त्री जी ने हर कदम पर ऐसे ही आत्मविश्वास से आगे बढ़ने की सीख दी और उनके सफल भविष्य की कामना की । समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने विद्यार्थियों के जोश व् उत्साह और उनके अथक परिश्रम की सराहना की और अभिभावकों को इस कार्यक्रम में शामिल होने और सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में इसी प्रकार के सफल समारोह की कामना की ।

यह भी देखे:-

जी डी गोयनका में धूमधाम से मनाया गया दक्षिण भारतीय त्यौहार ओणम
आई० टी० एस० इंजीनियरिंग कालेज ग्रेटर नोएडा ने दिव्य रूप में मनाया प्राण प्रतिष्ठा समारोह
शारदा विश्वविध्यालय : मीडिया पाठ्यक्रम में व्यवहारिक पहलुओं पर फोकस ज़रूरी
आइआइएमटी : रोबोट्स हमारे कार्य करने के तरीके को बदल देंगे: डा डी आर सोमशेखर
सामाजिक संस्था ईएमसीटी सदस्यों ने मज़दूरों के बच्चों के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता के पृथ्वी दिव...
UP बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट दोपहर 2 बजे, ऐसे चेक करें रिजल्ट
नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा 'सेग्यू 2.0' ग्लोबल डिज़ाइन थिंकिंग चैलेंज का आयोजन सफलतापूर...
फीस वृद्धि एंव मनमानी रोकने के लिए अभिभावकों को स्वंय आगे आना होगा : धीरेन्द्र सिंह
शारदा यूनिवर्सिटी में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में शुरू हो रहा है शिक्षा में मास्टर्स (शाम का कोर्स)
ग्रेटर नोएडा के अनुराग त्यागी को विशेष उल्लेख पुरस्कार
आईआईएमटी कॉलेज के डिप्लोमा इंजीनिरयरिंग के छात्रों का चयन हुआ
समसारा विद्यालय में क्रिसमस समारोह का शानदार आयोजन
शारदा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन
धर्म पब्लिक स्कूल के छात्रों ने निकाली पर्यावरण बचाओ जागरूकता रैली
World Tuberculosis Day 2021: कोरोनाकाल में टीबी की दवा न छोड़ें मरीज, हो सकता है खतरा