बकाया चुकाने के बाद आम्रपाली ग्रुप के सीईओ हेल्थ व निदेशक रिहा
ग्रेटर नोएडा : लेबर सेस का लगभग 4 करोड़ न चुकाने पर गिरफ्तार किये गए आम्रपाली ग्रुप के सीईओ और निदेशक को ड्राफ्ट के माध्यम से पैसा चुकता करने के बाद रिहा कर दिया गया है।
जिला सूचना कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति – आम्रपाली कोर ग्रुप के डायरेक्टर निशांत मुकुल एवं सीईओ हेल्थ रितिक कुमार सिन्हा को तहसील दादरी से अरसी के सापेक्ष वसूली हो जाने पर छोड़ दिया गया है । इस संबंध में उपजिलाधिकारी दादरी अमित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अमरपाली ग्रुप के माध्यम से आरसी के सापेक्ष चार करोड़ 29 लाख धनराशि के डीडी तहसील में जमा करा दिए गए हैं, जिसके सापेक्ष अमरपाली कोर ग्रुप के दोनों सदस्यों को नियमानुसार छोड़ दिया गया है । — राकेश चौहान सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।