एटीएम से पैसा निकालने वाले ये खबर जरुर पढ़ें, एटीएम कार्ड बदलकर ठगी वाले बदमाश पकड़े गए
ग्रेटर नोएडा। यहाँ की ईकोटेक-तीन थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाशों को पकड़ा है। इनसे अलग- अलग बैंकों के 24 एटीएम कार्ड, तमंचा, चाकू व कार बरामद हुआ है। अंतरराज्यीय गिरोह का नेटवर्क दिल्ली, फरीदाबाद व इंदौर तक फैला हुआ था जहाँ इन्होने कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है । इन पर विभिन्न थानों में 18 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी कर रही है।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकालने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी . जिसके बाद पुलिस घटना का खुलासा करने के लिए गंभीरता से काम कर रही थी। पूर्व में हुई एक घटना की जांच पड़ताल कर रही ईकोटेक-तीन थाना पुलिस को अभियुक्तों के पास में कुछ अहम जानकारी मिली। पुलिस द्वारा एटीएम बूथ के आसपास नज़र रखना शुरू कर दिया । मंगलवार रात ईकोटेक-तीन थाना प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान व उनकी टीम ने क्षेत्र के कुलेसरा गांव स्थित बाबा मोहन राम अस्पताल के पास से तीन अभियुक्तों को धर दबोचा। अभियुक्तों की पहचान इमरत उर्फ इमा, सैफ अली उर्फ सैफल व मुकीम निवासी ग्राम घाघोटा थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से अलग- अलग बैंकों के 24 एटीएम कार्ड, दो तमंचा, कारतूस, चाकू व एसेंट कार बरामद की है। एसएसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्यों द्वारा विभिन्न एटीएम बूथ पर जाकर निगरानी की जाती है। अकेली महिला को देखकर या ऐसे व्यक्ति जो एटीएम से रूपया निकाल पाते उनकी मदद के बहाने पिन नंबर जान लेते थे। इसी दौरान एटीएम कार्ड बदलकर पीड़ित को दूसरा एटीएम कार्ड थमा देते थे और बाद में पीड़ित के असली एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते थे। यह गिरोह गौतमबुद्धनगर के अलावा दिल्ली, हरियाणा के फरीदाबाद व मध्यप्रदेश के इंदौर में एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाश कर रही थी। एसएसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य बदमाशों के बारे में पता लगाया गया है।