ग्रेटर नोएडा : दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा फार्मा एक्सपो CPhI & P-MEC इंडिया एक्सपो का आयोजन

ग्रेटर नोएडा : पहले यूबीएम इंडिया के नाम से मशहूर, इनफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया ने दक्षिण एशिया के सबसे बड़े फार्मा कार्यक्रम, CPhI & P-MEC इंडिया एक्सपो के 13वें एडिशन का पर्दा उठाया। 26 नवंबर से 28 नवंबर, 2019 के दौरान इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में किया जाएगा। इनफॉर्मा मार्केट्स की पहचान बन चुके इस कार्यक्रम में 44 देशों के 1,600 प्रदर्शकों के साथ-साथ पूरी दुनिया में इस उद्योग जगत के नेतृत्वकर्ता शामिल हुए। इस सम्मेलन में पूरी दुनिया में फार्मास्यूटिकल जगत में हुई नवीनतम प्रगति को दर्शाया गया। फार्मेक्सिल, CIPI और IDMA जैसे फार्मास्यूटिकल शासी निकायों ने इस एक्सपो का समर्थन करते हुए इसे अभी तक का सबसे बड़ा एवं सर्वाधिक सफल कार्यक्रम बनाया।
The 13th edition of CPhI & P-MEC commenced with an opening ceremony and key dignitaries inaugurated the event- GRENONEWS
इस एक्सपो का उद्घाटन डॉ. दिनेश दुआ, अध्यक्ष, फार्मेक्सिल; श्री महेंद्र मेहता, अध्यक्ष, इंडियन फार्मास्यूटिकल मशीनरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन; श्री समीर लिमये, उपाध्यक्ष, IPMME; श्री रवि उदय भास्कर, महानिदेशक, फार्मेक्सिल; डॉ. सतीश वाघ, CMD, सुप्रिया लाइफसाइंसेस; श्री माइकल डक, एग्जीक्यूटिव वीपी, इनफॉर्मा मार्केट्स इन एशिया; श्री योगेश मुद्रास, मैनेजिंग डायरेक्टर, इनफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया; और श्री राहुल देशपांडे, ग्रुप डायरेक्टर, इनफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया ने किया तथा इस अवसर पर दुनिया भर से उद्योग जगत के विशेषज्ञ उपस्थित थे।

इस साल के CPhI & P-MEC इंडिया एक्सपो के बारे में बताते हुए, श्री योगेश मुद्रास, मैनेजिंग डायरेक्टर, इनफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया, ने कहा, “CPhI & P-MEC इंडिया एक्सपो के अब तक 13 एडिशन आयोजित हो चुके हैं, जिसने फार्मा जगत को तरक़्की की राह दिखाई है। इस उद्योग जगत के नेतृत्वकर्ताओं को पूरी दुनिया को अपने योगदान से अवगत कराने के साथ-साथ अपने समकक्ष के योगदान से अवगत होने के लिए मंच प्रदान करना, हमारे लिए हमेशा बड़ी ख़ुशी की बात रही है। सालाना 12% की विकास दर के साथ भारतीय फार्मास्यूटिकल बाज़ार निरंतर प्रगतिशील है, और यह वैश्विक बाज़ार के विकास दर की लगभग दोगुनी है। यह कहा जाता है कि, जब तक हम बाज़ार के नए-नए ट्रेंड्स को नहीं समझेंगे, इन्नोवेट नहीं करेंगे, खुद को इसके अनुरूप नहीं बनाएंगे और नए अवसरों की तलाश नहीं करेंगे, तब तक हमें इस गतिशील बाज़ार में अपनी प्रासंगिकता खोने के खतरे से जूझना पड़ेगा।

“CPhI & P-MEC इंडिया एक्सपो भी हमारे सर्वप्रमुख कार्यक्रम, इंडिया फार्मा वीक (IPW) का एक मूलभूत अंग है, जहां फार्मा उद्योग जगत की अलग-अलग तरह की महत्वपूर्ण घटनाओं का जश्न मनाया जाता है, और कल ही प्री-कनेक्ट कांग्रेस के साथ इसके चौथे एडिशन की शुरुआत हुई। IPW हमेशा ट्रेंड के प्रति संवेदनशील और ईमानदार रहा है, तथा ‘अनुकूलन, सहयोग और पुन: आविष्कार’ इस साल का थीम है, जिसका उद्देश्य भारतीय फार्मा डोमेन के लिए विकास के अगले चरण को हासिल करना है। ‘नाकामयाबी से बचने के लिए नाकामयाबी को गले लगाना’ जरूरी है, और ऐसा करने के लिए अन्य कारकों के साथ-साथ भारतीय कंपनियों को न्यूनतम मूल्य-निर्धारण के दृष्टिकोण से विकसित होने, अपने प्रोडक्ट रेंज में विविधता लाने तथा क्लिनिकल ट्रायल मार्केट, महंगी दवाइयों, ग्रामीण बाजार में प्रवेश, और कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (CRAMS) के माध्यम से विकास की संभावनाओं का भरपूर लाभ उठाने की आवश्यकता है। इन सभी बातों पर इस महत्वपूर्ण एवं प्रतिष्ठित शो में विस्तार से चर्चा की जाएगी।”
इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित IPW कार्यक्रमों में आने वाले उद्योग जगत के हितधारकों और पेशेवरों को एक ही मंच के तहत बेहद शानदार शो में भाग लेने, नेटवर्क बनाने तथा उद्योग जगत की सफलता का जश्न मनाने की स्वतंत्रता है। उत्तर भारतीय क्षेत्र में फार्मा पारिस्थितिकी तंत्र के पूरी तरह विकास में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में स्थानान्तरण एक प्रमुख कारक रहा है, साथ ही इसमें केंद्र में सत्ता की मौजूदगी भी शामिल है।

CPhI & P-MEC इंडिया एक्सपो में भाग लेने वाले प्रमुख प्रदर्शकों में ACG, एक्सीलेंस यूनाइटेड, अरबिंदो फार्मा, नेक्टर लाइफसाइंसेस, होआंग-ए कॉर्पोरेशन, सुप्रिया लाइफसाइंसेस, IMA, GEA ग्रुप, ऑप्टेल ग्रुप, बॉश, बोमन एंड आर्चर, सोलेस इंजीनियर्स, मोरपेन लेबोरेटरीज, हेटेरो लैब्स, नियोजेन केमिकल्स, एकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स, ग्रैन्यूलस इंडिया, ऐसब्राइट फार्मा, ज़िम लेबोरेटरीज़, नितिका फ़ार्मास्युटिकल्स स्पेशलिटीज़, स्कोप इंग्रीडिएंट्स, इवोनिक इंडिया, कलरकॉन एशिया, पियोमा केमिकल्स, IMCD इंडिया, एक्यूपैक इंजीनियरिंग, फार्मालैब इंडिया, ऐस टेक्नोलॉजीज, गेरेसहाइमर, यूफ्लेक्स, निप्रो फार्मा पैकेजिंग, और इंडो जर्मन फार्मा इंजीनियर्स के अलावा कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

एक्सपो के पहले दिन IPW के निम्नलिखित कार्यक्रमों का साथ-साथ आयोजन किया गया:

द CEO राउंडटेबल: उद्योग जगत के नेतृत्वकर्ताओं का सम्मेलन, CEO राउंडटेबल उद्योग जगत में बदलाव लाने वाले लोगों का एक सम्मेलन है। इस राउंडटेबल में श्री प्रशांत नागरे, CEO, फेरमेंटा बायोटेक लिमिटेड; श्री युगल सीकरी, प्रबंध निदेशक, आरपीजी लाइफ साइंसेज लिमिटेड; श्री विवेक वासुदेव कामथ, प्रबंध निदेशक एवं महाप्रबंधक, एबॉट स्पेशलिटी केयर; श्री संजय कुमार जैन, अध्यक्ष, एमनील फार्मास्यूटिकल्स, भारत; डॉ. संजीत सिंह लांबा, प्रबंध निदेशक, ईसई फार्मास्यूटिकल्स इंडिया प्रा. लि.; डॉ. दिनेश दुआ, अध्यक्ष, नेक्टर लाइफसाइंसेस लिमिटेड; श्री एस. वी. वीरामणि, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, फोरट्र्स (इंडिया) लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जहां उन्होंने उद्योग जगत की समस्याओं और उन्हें हल करने के सर्वोत्तम तरीकों पर विचार-विमर्श करना।

द इंडिया फार्मा अवार्ड्स (IPA) और नेटवर्किंग नाइट: फार्मास्यूटिकल जगत के चैंपियनों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम है। इंडिया फार्मा अवार्ड्स के इस नवीनतम संस्करण में उद्योग जगत के सर्वाधिक प्रतिभाशाली व्यक्तियों को उनके योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा। डॉ. अरुण चंदावरकर, सीईओ, बायोकॉन, उपस्थित जनसभा के बीच मुख्य भाषण प्रस्तुत करेंगे।

यह भी देखे:-

निकाय चुनाव : बिना इजाजत किया जा रहा था प्रचार , पुलिस ने कराया बंद
रोटरी क्लब ग्रेटर नॉएडा ने दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में बनाया इंटरैक्ट क्लब
EPCH द्वारा आयोजित हस्तशिल्प मेला 14 अक्टूबर से, सौ देशों के खरीदार लेंगे भाग, 3000 प्रदर्शक अपने उत...
सावधान! मेडिकल टेस्ट के नाम पर साइबर ठगी के नए तरीके, गौतमबुद्धनगर पुलिस ने जारी की चेतावनी
रोजगार अधिकार : स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने का अभियान शुरू
आईआईए पदाधिकारियों ने ग्रेनो सीईओ से की मुलाकात, गिनाई समस्या
सेंट हुड पब्लिक स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर, छात्रों को कानूनी अधिकारों की दी गई जानकारी
एनटीपीसी दादरी को भारत सरकार का राजभाषा पुरस्कार
धूमधाम से मनाई गई गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जयंती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले राष्ट्रवादी कवि अमित शर्मा
01 दिसंबर से ग्रेनो प्राधिकरण के सभी भुगतान सिर्फ ऑनलाइन
गोली मारने वाले पुलिस की गिरफ्त से बाहर, पीड़ित परिवार ने कोतवाली घेरा
विधानसभा चुनाव : कांग्रेस की अहम बैठक में राहुल और प्रियंका, चुनाव रणनीति पर होगी चर्चा
खेल रत्न: अब तक 43 खिलाड़ियों को मिल चुका है खेल का सर्वोच्च सम्मान, पढ़िए पूरी लिस्ट
10 वीं मंजिल से कूदकर महिला ने की ख़ुदकुशी 
छत्तीसगढ़ नक्सली हमला : यूपी के शहीद जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशी देगी...