दादरी पुलिस ने सवारियों को लूटने वाले बदमाशों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा:दादरी थाना क्षेत्र पुलिस ने कार में सवारी के रूप में लोगो को बिठाकर लूट करने वाले गैंग का पर्दाफ़ाश किया है । दादरी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों का नाम सुमित उर्फ़ सुनीत कश्यप पुत्र कुंवरपाल , रोहित पुत्र मनोज कुमार और सचिन कश्यप पुत्र कछिद सिंह है। इनके पास से प्रयुक्त कार और लूटा हुआ माल भी बरामद किया गया है।
इनके पास से एक आल्टो कार , 2 मोबाइल फ़ोन , 15000 रूपये व एक तमंचा और 2 जिन्दा कारतूस और एक चाकू भी बरामद हुआ है। दादरी थाना क्षेत्र के सीओ पीयूष कुमार सिंह ने बताया की ये लोग राह चलते लोगो को सवारी के रूप में कार में बिठा लेते थे और सुनसान स्थान पर इनसे मारपीट कर लूट किया करते थे।
इन्होने इस तरह की कई घटनाए दादरी क्षेत्र में भी की है। इन्हे सोमवार के दिन शाम 4 बजे के आसपास एनटीपिसी कट के पास जीटी रोड से गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतम बुद्ध नगर ने उपरोक्त टीम के उत्साह वर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है। — रिपोर्ट- वक़ार अहमद