जीपीएल 4 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए रोमांचक मैच , क्या रहा ख़ास , पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा : आज ग्रामीण गौतम बुध नगर कप मैं मुकाबला खैरपुर बी कुलेसरा के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबले में कुलेसरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया बल्लेबाजी करते हुए खैरपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए जिसमें अर्जुन ने 51 बोलों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 78 रन राहुल 31बाल 7 चौके 4 सिक्स 61 रन कुलेसरा की तरफ से गेंदबाजी में अन्नू शर्मा 4 ओवर 15 रन 3 विकेट पंकज शर्मा चारा ओवर 25 रन दो विकेट राहुल शर्मा 4 ओवर 33 रन एक विकेट जवाब में कुलेसरा टीम 20 ओवर में 9 विकेट 177 रन ही बना सकी कुलेसरा तरफ से दीपक शर्मा 37 बॉल 4 चौके 2 छक्के की मदद से 54 रन बंटी सेन 22 बॉल चार चौके और दो छक्के 38 रन विनीत सेन 18 बॉल 4 चौके 25 रन गेंदबाजी में खैरपुर की टीम की ओर से अर्जुन ने चार और 28 रन देकर दो विकेट लिए सुमित खारी ने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए भीम 4 ओवर 27 रन एक विकेट रोमांचक मुकाबले में खैरपुर ने 2 रन से जीत दर्ज की मैन ऑफ द मैच अर्जुन (दिनेश) अच्छी गेंदबाजी और अच्छी फील्डिंग के लिए राहुल अनु शर्मा को पुरस्कृत किया गया .
वही दूसरा मुकाबला अच्छेजा बी ब इलाहाबास के बीच खेला गया जिसमें अच्छेजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया बल्लेबाजी करते हुए अच्छेजा ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 217 रन बनाए अच्छेजा की ओर से विक्की नागर ने 43 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए वही कपिल नागर 31 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 37 रन सोनू नागर 13 बॉल 3 छक्के 28 रन इलाहाबास की तरफ से गेंदबाजी मैं रितेश 3 और 15 रन एक विकेट अभिषेक सचिन दोनों को एक-एक सफलता मिली जवाब में बल्लेबाजी करने आए इलाहाबास की टीम 14.4 ओवर मे 105 / रन बना सकी और 112 रन से हार का सामना करना पड़ा बल्लेबाजी में इलाहाबास के अभिषेक 31 बल 3 चोको 4 सिक्स की मदद से 50 रन संदीप 13 बॉल 12 रन आचेजा के गेंदबाज प्रवीन नागर 2.4 ओवेर्स में 12 रन देकर 4 विकेट लिए मैन ऑफ़ द मैच विक्की नागर बेस्ट बोलर प्रवीन नागर फिर प्ले अवोर्ड अभिषेक इस अवसर पर अजय अघाना रामकुमार जी एडवोकेट रविंद्र भाटी ऐस शंकर जगपाल नागर विपिन नागर सुधीर नागर बिंदर नागर अमित सिसोदिया शेखर नागर जितेंद्र नागर सेवाराम नागर देवेंद्र मुखिया गौरव नागर विनोद सिंह कैलाश आदि सैकड़ों सम्मानित साथियों को उस्थित रहे.
SCORE