दादरी विधायक तेजपाल के नेतृत्व में किसानों ने लखनऊ में उठाई समस्या
लखनऊ/ग्रेटर नोएडा ; दादरी विधायक तेजपाल नगर के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ जाकर औद्योगिक विकास आयुक्त व नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं का शीघ्रता से समाधान कराने का अनुरोध किया। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने औद्योगिक आयुक्त आलोक टंडन को बताया कि किसानों की समस्या का समाधान शीघ्रता से नहीं किये जाने से किसानों में असंतोष उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद के तीनों प्राधिकरणों में किसानों की आबादी निस्तारण सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। इसे क्रमबद्द और तेजी से निपटाने में प्राधिकरण के अधिकारियों को काम करना चाहिए। दादरी विधायक ने प्लॉट शिफ्टिंग पॉलिसी व 5, 6, 10 प्रतिशत किसानों की मुआवजा शीघ्र देने की मांग की। उन्होंने नोएडा के सेक्टर 167 स्थित दोस्तपुर मंगरौली के किसानों की लंबित समस्या का समाधान प्राथमिक स्तर पर किये जाने की भी मांग की। इस पर औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने विधायक व किसानों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि किसानों की समस्या का समाधान 15 दिनों के भीतर शीघ्रता से कर दिया जाएगा। इस अवसर पर दादरी विधायक दे साथ चमन प्रधान, सुरेश चौहान देवराज, राज नागर, योगेश सहित कई किसान मौजूद रहे।