ओला कैब चालक को बंधक बनाकर लूटपाट
नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-37 के पास से हथियारबंद बदमाशों ने एक ओला कैब चालक को हथियार के बल पर अगवा करके उसकी कार लूट ली। बदमाश उसे मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद में फेंक कर भाग गये। वहीं थाना दादरी क्षेत्र में बीती रात को एक व्यक्ति से मारपीट करके बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल व नकदी लूट लिया।
एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि धर्म सिंह ने थाना सेक्टर-39 में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 17 जुलाई को अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल के बल पर उन्हें अगवा कर लिया। बदमाश उन्हें मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद ले गये। वहां पर चलती गाड़ी से उन्हें फेंककर बदमाश उनकी ओला कैब लूटकर भाग गये। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दादरी क्षेत्र के बिसाहड़ा रोड के पास से बीती रात को हथियारबंद बदमाशों ने मनोज शर्मा से मारपीट करके उनकी मोटरसाइकिल व दो हजार रूपए नगद लूट लिया। घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने थाना दादरी में दर्ज करायी है।