इंटरनेशनल कबोट गेम्स चैंपियनशिप 2019 : ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी ने लहराया परचम, जीते कई मेडल्स
ग्रेटर नोएडा : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रही इंटरनेशनल कबोट गेम्स चैंपियनशिप 2019 में इंडिया की तरफ से ग्रेटर नोएडा के ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी के 15 बच्चों का सलेक्शन किया गया था. नेशनल मेडलिस्ट के आधार पर शहर के बच्चों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 12 गोल्ड मैडल, 2 सिल्वर मैडल और 3 ब्रोंज मैडल जितने में कामयाबी हासिल किया और इस बरकार टोटल 17 मैडल अपने झोली में डाली, इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले देश , नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, श्री लंका, अमेरिका, तरर्की, साऊथ अफ्रीका, और इंडिया थी.
टीम कोच सेंसेई शिवालक राज और टीम मैनेजर सेंसेई नवीन सिंह ने बहुत ख़ुशी जाहिर किया और इस रिजल्ट को देखते हुए ब्रिगेड मार्सल आर्ट्स के डायरेक्टर सेंसेई रजनीश कुमार ने ख़ुशी जाहिर किया और कोच का तारीफ किया और सभी अभिभावक का धन्यवाद किया क्योंकि उनके सहयोग के बिना ऐसा परिणाम आना आसान नहीं था.
मैडल जितने वाले बच्चों के नाम इस प्रकार है –
अभिनव मैत्री – गोल्ड मैडल
7-14 साल -25 किलोग्राम ( कराते )
पार्थ सैनी – गोल्ड मैडल
7-14 साल -30 किलोग्राम ( कराते )
हमज़ा अली – गोल्ड मैडल
7-14 साल 35 किलोग्राम ( कराते )
प्रशंशा राज लक्मी वर्मा – सिल्वर मैडल
7-14 साल +44 किलोग्राम ( कराते )
स्रिति महेश -गोल्ड मैडल
7-14 साल +44 किलोग्राम ( कराते )
दिलीप कुमार – गोल्ड मैडल
18-35 साल -60 किलोग्राम ( कराते )
सारा महेश – गोल्ड मैडल
15-17 साल -55 किलोग्राम ( कराते )
एलिज़बेत -गोल्ड मैडल
7-14 साल -40 किलोग्राम ( कराते )
देवांश शर्मा -गोल्ड मेडल
-15 साल (अरमसपोर्टस )
अब्बास – गोल्ड मैडल
12-15 साल -54 किलोग्राम ( किकबॉक्सिंग )
अब्बास – गोल्ड मैडल
14-18 साल ( अरमसपोर्टस )
अब्बास – गोल्ड मैडल
14-18 साल ( मिक्स मार्सल आर्ट्स MMA )
देवांश शर्मा – ब्रोंज
7-14 साल (कराते )
कृष तरेजा – गोल्ड मैडल
7-14 साल -55 किलोग्राम ( कुमिते )
ब्रोंज मैडल इन ( काता )
प्रशांत कुमार अग्रवाल – सिल्वर मैडल
18-35 साल +80 किलोग्राम ( कुमिते )
ब्रोंज मैडल ( काता )
इस प्रकार हमारे शहर के बच्चों ने बहुत ही मेहनत करते हुए अपनी जीत हासिल किया और आने वाले 2020 में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के तयारी में लग जायेंगे और हमारे डायरेक्टर सेंसेई रजनीश कुमार ने कोच और मैनेजर के ऊपर भरोषा किया की वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी देश और शहर का नाम रोशन करेंगे.