GPL 4 CRICKET TOURNAMENT : आज अच्छेजा बनाम ममूरा के बीच हुआ रोचक मुकाबला, पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा : आज ग्रामीण गौतम बुध नगर कप में आज रोचक मुकाबला अच्छेजा व ममूरा के बीच खेला गया जिसमे ममूरा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया इसमें अच्छेजा टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 225 रन बनाए अच्छेजा की ओर से बल्लेबाजी में हेमंत ने 58 गेंदों में 5 चौके और 12 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए.
वही शुभम ने 49 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 67 रन अर्जित किए शीतल 8gen एक चौका और एक छक्के की मदद से 11 रन मामूरा की तरफ से गेंदबाजी में अंकित शर्मा ने 3 ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिए लाला ने 4 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए वही जवाब में बल्लेबाजी करने आई ममूरा की टीम 141 रन ही बना सकी और 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा मामूरा की तरफ से पवन चौहान 24 गेंद में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 रन ममुरा लॉयन 29 गेंद 3 चौके 33 रन अंकित शर्मा 13 गेंद 2 चौके 2 छक्के 24 रन तेजा की तरफ से गेंदबाजी में शिव कुमार ने 3 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए हेमंत दो अगर 21 रन दो विकेट दीपक 3 ओवर 10 रन 11 मैन ऑफ द मैच हेमंत फेयर प्लेयर ऑफ द मैच पवन चौहान बेस्ट फील्डर अवॉर्ड गोस टू सनी नागर मैच में सबसे ज्यादा छक्के हेमंत नागर अच्छेजा की टीम ने 84 रनों से जीत दर्ज की इस अवसर पर जीपीएल चेयरमैन एडवोकेट रविंद्र भाटी अजय प्रधान किशन नागर योगेश नागर भोपाल नागर राकेश नागर ऐस शंकर सोनू नागर विकास नागर देविन्द्र मुखिया छोटी मिल्क जितेंद्र नागर सुरेंद्र ठेकेदार जगपाल नागर नकुल बैसला सेवाराम अनीश खान कालू पहलवान सुखबीर बाल्मीकि महेश जाटव सैकड़ों साथी उपस्थित रहे.