नन्हे परिंदे , गरीब बच्चों के लिए Noida Police तथा एचसीएल फाउंडेशन की सराहनीय पहल
ग्रेटर नोएडा : सड़कों पर रहने वाले गरीब बच्चों को बुनयादी शिक्षा से जोड़ने के लिए Noida Police तथा एचसीएल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से एक पहल नन्हे परिंदे का शुभारम्भ किया गया . इसमें बच्चों के भरण-पोषण का भी ध्यान रखा जायेगा।
सड़कों पर भीख मांगने वाले और लावारिस पाए जाने वाले बच्चों को बुनियादी शिक्षा से जोड़ने के लिए नोएडा पुलिस ने एचसीएल कंपनी के साथ मिलकर नन्हे परिंदे नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है। गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक SSP NOIDA वैभव कृष्ण ने बताया कि एचसीएल कंपनी एक आधुनिक बस उपलब्ध कराएगी, जिसमें शिक्षा के सारे उपकरण होंगे। बस के माध्यम से नोएडा में भिन्न-भिन्न स्थानों पर रुक कर सड़कों पर रहने वाले गरीब बच्चों को बुनियादी शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त एचसीएल फाउंडेशन द्वारा उनके भरण-पोषण का भी ध्यान रखा जाएगा। इस प्रयास से बच्चे सामाजिक हिंसा से दूर रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रयास होगा कि बच्चों को सोचने की एक नई दिशा मिले एवं उन्हें असामाजिक गतिविधियों से विमुख कर मुख्यधारा से जोड़ा जाए।