जीएसटी पंजीकरण के लिए वाणिज्यिक विभाग ने लगाया शिविर, जानिए schedule
नोएडा : उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री chief minister द्वारा दिनांक 12 नवम्बर 2019 को समस्त एडीशनल कमिश्नर वाणिज्यक कर sales tax एवं दिनांक 20 नवम्बर 2019 को समस्त ज्वाइन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में गौतमबुद्वनगर जोन में अधिकाधिक अपंजीकृत व्यापारियों को प्रोत्साहित कर उन्हे जी०एस०टी gst में पंजीकृत कराने एवं व्यापारियों को जी०एस०टी कर प्रणाली से भिज्ञ कराने का अभियान जोन के एडीशनल कमिश्नजर श्री विनय अस्थाना के नेतृत्वि में आज से प्रारम्भ किया गया है।
इस कडी में गुरुवार को सेक्टर-16 में सेंट्रल ऑटो मार्केट में खण्ड-02 एवं खण्ड-03 नोएडा के अधिकारियों द्वारा पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया । पंजीयन शिविर में अपंजीकृत व्यापारियों को अधिकाधिक पंजीयन लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा उन्हे नए रिटर्न मॉडयूल से सहज एवं सुगम रिटर्न, ऑनलाइन रिफण्ड , प्रस्तावित दुर्घटना बीमा योजना, व्यापारी पेंशन योजना के साथ-साथ पंजीयन के अन्य फायदों से अवगत कराया गया । इस पंजीयन शिविर में डिप्टी कमिश्नर श्री पी०सी दूबे, श्री राजीव कुमार असिस्टेंट कमिश्नर श्री रूद्र शेखर राय, सुश्री बरखा सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी श्रीमती निशा शर्मा और श्री देवेन्द्र कुमार उपस्थित रहे । शिविर में व्यापारी कल्यायण बोर्ड एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
वाणिज्य कर विभाग द्वारा पंजीयन शिविरों के प्रारम्भ किए गए अभियान के अंतर्गत दिनांक 21-11-2019 से 30-11-2019 तक नोएडा व ग्रेटर नोएडा में विभिन्न मार्किटों में इस प्रकार के पंजीयन शिविर लगाए जाएगे ।