मुठभेड़ 50 हजार के इनामी बदमाश गोली लगने से घायल
नोएडा में राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में आज देर रात करीब 11 बजे थाना सेक्टर 24 पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही मेे शहीद चमन पेट्रोल पम्प के पास सेक्टर 54 के जंगल मे पुलिस मुठभेड के उपरांत 01 शातिर बदमाश मेहरगनी पुत्र पीरबख्श गांव राठ थाना राठ जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड के दौरान पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त गोली लगने के कारण घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्त मेहरगनी पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित हैै। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, 01 मोटर साइकिल व एक बेग मौके से बरामद किया गया है। शरुआती जांच में सामने आया है कि इसपर कई लूट व हत्या डकैती जैसे संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज है।
जिला अस्पताल में भर्ती इलाज कराता यह एक 50 हजारी का इनामी बदमाश मेहरगनी है। नोएडा थाना 24 पुलिस व एसटीएफ की सयुंक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज देर रात करीब 11 बजे चैकिंग के दौरान शहीद चमन पेट्रोल पम्प के पास सेक्टर 54 के जंगल मे पुलिस मुठभेड के उपरांत 01 शातिर बदमाश मेहरगनी पुत्र पीरबख्श गांव राठ थाना राठ जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड के दौरान पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त गोली लगने के कारण घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के आलाधिकारियों की माने तो अभियुक्त मेहरगनी पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित हैै। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, 01 मोटर साइकिल व एक बेग मौके से बरामद किया गया है। शरुआती जांच में सामने आया है कि इसपर कई लूट व हत्या डकैती जैसे संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज है। वही इस इसके और भी आपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी हुई है।